UP NEWS : उत्तर प्रदेश सीएम योगी का बडा ऐलान यूपी वालो ध्यान दो बहुत बडा ऐलान कर दिया

उत्तर प्रदेश से आज बहुत बडी खबर को जारी किया गया है, जिसके अन्तर्गत बहुत से चर्चित खबरे अभी हाल ही मे आ रही है, प्रदेश मे योगी द्वारा किए गए कुछ बडे ऐलान के साथ साथ बहुत से बडी बडी योजनाओ का ऐलान किया जा चुका है, जिसमे मेडिकल कालेज, नयी योजना, पीएम किसान और मौसम पर बडी अपडेट है, अगर आप यूपी के निवासी है, तो आपको इन खबरो को ध्यान देना आवश्यक है, तथा दी जाने वाली समुचित जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुरु शेयर करें।

up news today
up news today

UP NEWS

काशी को 2024 के अंत तक मिलेगा अत्याधुनिक स्टेडियम BCCI द्वारा संचालित होगा प्रदेश का इकलौता क्रिकेट स्टेडियम का तोहउफा मिलेगा।
यूपी मे जल्द मिलेगा 20 नए अस्पताल इसमे 50 से 300 बेड होगे तथा मिलने वाली सुविधाओ मे ICU & NICU की सुविधा से लैस होगे ये अभी PPE मोड से खोले जाएगे।
यूपी मे मार्च 2024 तक हर घर मे पहुच जाएगा शुद्द पीने योग्य जल क्योकी अब प्रतिदिन 50 हजार नल कनेक्शन लगाए जाएगे।
अब शव नदियो मे नही होगे प्रवाहित, सरकार भू समाधि देने के लिए लोगो को करेगी प्रेरति सीएम योगी का है, आदेश। वही अब नदियो मे गंदा पानी भी नही गिराया जाएगा।
प्रदेश मे सभी गाडियो के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य योगी सरकार ने इसलिए लिया बडा एक्शन जिसमे खनिजो के परिवहन की जॉच के दौरान पाया गया है कि कुल वाहनो द्वारा फर्जी धुंधले एक से अधिक नंबर प्लेट लगाई हुई है। खनिजो के अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग की जॉच के लिए सभी वाहनो मे माइन टैग अनिवार्य किया गया है।
योगी सरकार एक माह मे निपटाएगी सारे भूमि विवाद वरासत अभियान से निपटेगे लाखो झगडे, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सारे भूमि विवाद निपटाने के लिए वरासत अभियान शुरु किया है। ये अभियान 30 मई से 31 जुलाई तक चलेगा।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

पूरे देशमे अकेले उत्तर प्रदेश 19 हजार कोरोड रुपये से अधिक का कर रहा निर्यात।
यूपी के सभी 545 नगर पंचायतो मे होगे जेई, योगी सरकार करने जा रही यह व्यवस्था।
यूपी मे पहुचा मानसून 44 जिलो मे भारी बारिश का अलर्ट, तेज बारिश के साथ साथ तेज आधी और तुफान की संभावना। 44 जिलो मे आरेंज अलर्ट।
यूपी मे अपराधियो को 30 दिन मे मिलेगी सजा, डीजीपी ने शुर किया आपरेशन कनविक्शन, इसमे 20 जघन्य श्रेणी के अपराधो को शामिल किया जाएगा।
यूपी मे अब जिन व्यक्तियो के किसी कारणवश अपने शारीरिक अंग खो चुके है, दिव्यांगजन, आर्थिक रुप से काफी कमजोर, व जिनकी सलाना आय 46 हजार रुपये से ज्यादा नही है, उन्हे यूपी सरकार अब 1000 रुपये मासिक पेंशन देगी।
यूपी बोर्ड की इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट परीक्षा अब 22 जुलाई को होगी, यूपी बोर्ड ने बदली एग्जाम की डेट पहले 15 जुलाई को होनी थी परीक्षा पर अब 22 जुलाई को होना निश्चित है।
अपने प्रश्न पूछे