UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बहुत बडी खबर योगी का बडा फैसला पूरा यूपी खुश चारो तरफ बल्ले बल्ले

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान, जो सभी उत्तर प्रदेश के नागरिको को जानना बहुत ही जरूरी है। उत्तर प्रदेश के युवाओ के लिए बडी खुशखबरी योगी सरकार ने फिर खोला नौकरियो का पिटारा। और सभी युवाओ को देगी स्मार्ट फोन अगले महीने से मिलना शुरू, योगी सरकार इनको देगी 3500 रूपये, UP मे बिजली की समस्या खत्म, यूपी मे अगले कुछ दिनो तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, उसके बाद विदाई हो जाएगी। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश की हर वो बडी खबर के बारे मे जानकारी देंगे जो योगी सरकार ने अभी हाल ही मे घोषणा किए थे। पूरी जानकारी के लिए नीचे अवश्य पढे।

UP NEWS 4 SEPTEMBER TODAY
UP NEWS 4 SEPTEMBER TODAY

UP NEWS

उत्तर प्रदेश के युवाओ को 10 हजार वाला सैमसंग का स्मार्ट फोन देगी योगी सरकार, इन लोगो को अगले महीने से बंटना शुरू हो जाएगा। योगी सरकार अगले महीने से 25 लाख युवाओ को निशुल्क स्मार्टफोन बांटने जा रही है। 25 लाख युवाओ को मिलेगा 10 हजार वाला स्मार्टफोन इसके लिए सरकार 372 करोड रूपये की पहली किस्त भी जारी कर दिया है। स्मार्टफोन की सप्लाई के लिए जेम पोर्टल के जरिए चार कंपनियो का चयन किया गया है। जल्द ही प्रदेश युवाओ को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन व टैबलेट दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश मे अब नही होगी बिजली की समस्या, इस शहर मे शिविर के पानी से बनाई जाएगी बिजली। योगी सरकार का बडा फैसला 9वी और 10वी के SC/ST छात्रो को सालाना मिलेंगे 3500 रूपये। राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की नए मैन्युअल को स्वीकृति दे दी है। और इसके तहत केंद्र सरकार कक्षा 9वी और 10वी मे SC/ST छात्रो की छात्रवृत्ति को पहले ही बढाने की स्वीकृति दे दी है।
महिला सशक्तिकरण के लिए CM योगी का बडा फैसला बाइक स्टंटबाजो, शोहदो पर ऐसे कसी जाएंगी नकेल, दरआसल अलग-अलग चरण मे शक्ति दीदी के साथ गांव-गांव मे महिलाओ को सशक्त किया जाएगा। और जो उठे गिरे उचक्के बदमाश है उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो महिलाओ के साथ अपद्र हरकते करते है। उत्तर प्रदेश मे 154 घंटे का महासफाई, अभियान से चमकेंगे स्कूल, बाजार, स्टेशन और सार्वजनिक स्थल।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

उत्तर प्रदेश मे बेरोजगारो की अब होगी बल्ले-बल्ले, योगी सरकार देने वाली है बहुत ही बडी सौगात, ऐसे मे राज्य सरकार के अंतर्गत पडे खाली पदो का व्योरा मांगा योगी सरकार सभी अधिकारियो से और इन्हे भरने के लिए आदेश भी जारी कर दिया है। सभी बेरोजगारो के लिए बडी खुशखबरी बहुत ही जल्द आने वाली है बंपर भर्ती।
उत्तर प्रदेश के इस जिले मे 12 गांवो मे होगी चकबंदी, CM योगी आदित्यनाथ ने दिए है निर्देश, इस चकबंदी से किसान भाइ लोगो को बडा फायदा मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश मे तेजी से फैल रहा है डेंगू 5 से 8 दिन तक रहे सतर्क, घबराएं नही इस तरह के लक्षण दिखे तो करे उपाए, ऐसे मे यूपी मे डेन-2 वाइरस की एंट्री सीरो जांच मे मिला यह खतरनाक वाइरस, गाजियाबाद मे दो मरीजो की हो चुकी है मौत।
उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार- उत्तर प्रदेश मे अब जमकर नही बरसेंगे बादल, केवल हल्की बारिस की स्थिति, जाने अपने शहर का मौसम, यूपी मे मूसलाधार बारिश पर ब्रेक, बिजली गिरने को लेकर आया अलर्ट, इन इलाको मे सतर्क रहे लोग, वाराणसी मे जोरदार बारिश होने से थाने की छत गिरी सिपाही समेत 5 घायल इस मानसून उत्तर प्रदेश मे 16 प्रतिशत कम बरसात 33 जिले सूखे की कगार पर। ऐसे मे अभी छाएंगे बादल 25 जिलो मे बारिश के आसार, 28,29 और 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी मे एक दो स्थानो पर बारिश हो सकती है। यूपी मे अगले कुछ दिनो तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, उसके बाद विदाई हो जाएगी।
UPSSSC- अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 4 माह मे 10 हजार को देगा नियुक्ति पत्र, योगी सरकार का आदेश जारी, उत्तर प्रदेश मे अगले 4 महीने मे 10 हजार को सरकारी नौकरी, CM योगी के आदेश पर तेजी हुई प्रक्रिया। ऐसे मे योगी सरकार का तो प्लान है 75 हजार पदो पर करेगी भर्ती 6 महीने मे 55 हजार पद उत्तर प्रदेश पुलिस मे भरे जाएंगे। यूपी मे आठ हजार से ज्यादा लेखपाल भर्ती होंगे योगी सरकार ने फिर खोला नौकरियो का पिटारा।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे