Traffic Challan : देशभर मे वाहनो के लेकर समय समय पर कोई न कोई बदलाव किए जाते रहते है, ऐसे मे ज्यादातर लोगो को RTO व यातायात विभाग द्वारा लागू किए जाने वाले नियमो के बारे मे ठीक ढंग से नही पता होता है, तो उनके लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी अब बाइक वालो का भी 25,000 रुपये तक का चालान कट सकता है, यह अपडेट अभी हाल ही मे जारी किया गया है, 3 संशोधनो के बारे मे नीचे हमने बताया है, की किस प्रकार अब चालान कटेगा आपका ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस प्रकार की समस्या मिलने पर तुरन्त एक्शन लेगे, अगर आपके पास बाईक है, तो अभी इसे पूरा जरुर पढे।
Traffic Challan
अभी हाल ही मे उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर मे बाइक मे दो व्यक्ति अगर बैठे है, तो दोनो को हेलमेट अनिवार्य है, ऐसा न पाए जाने पर 1 हजार का चालान का प्रावधान रखा गया था, दरअसल, मॉडिफाइड बाइक्स अक्सर सड़क पर देखी जाती हैं, जिससे ध्वनि प्रदूषण से लेकर सड़क दुर्घटनाएं जैसी कई समस्याएं होती हैं। वही सडक परिवहन व राजमार्ग विभाग द्वारा अनिवार्य किया गया था की 2019 से पहले बेचे गए जितने भी वाहन है, उन सबमे रंग कोडित प्लेट HSRP रखना अनिवार्य कर दिया गया था। अगर HSRP नंबर प्लेट आपकी गाडी मे नही है, तो 5,000 से 10,000 रुपये तक का भारी जुर्माना देना पड सकता है आपको।
गाडियो मे पूर्णतय दो पहिया और चार पहिया वाहने मे फैंशी नम्बर प्लेट लगाना भी पूरी तरह गैरकानूनी की श्रेणी मे रखा गया है, अब ऐसा पाए जाने पर भी 1000 रुपये का चालान कटेगा। वही बाइक का साइलेंसर बदलने पर य बाइक की आवाज मे बदलाव करने के साथ साथ अन्य माडिफाइड या बाइक छेडछाड जो पूरी तरह गैर कानूनी है, ऐसा पाए जाने पर 25,000 रुपये तक का चालान काटने का प्रावधान रखा गया है।
कार बाइक चालान
कार व बाइक मे माडिफाइड करना पूर्णतय: गैर कानूनी है, ऐसा पाए जाने पर कोई भी RTO कर्मचारी आपका 25,000 रुपये तक का चालान काट सकता है, वही RC मे जारी किए गए बाइक के रंग का बदलाव करने पर भी बडे चालान किए जा सकते है, इस भारी भरकम चालान से बचने के लिए सभी प्रकार के यातायात के नए नियमो को ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरुरी है ऐसे मे इस लेख को किसी और को जरुर शेयर करें ताकी बडे चालान से बचा जा सके।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |