Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर यूपी के सभी लोग ध्यान दें 70 लोगो को फायदा मिलेगा

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार के 5 सबसे बडे ऐलान। आज रोडो के रूट मे होगा डायवर्जन, आवास योजना के लिए बडी खबर 70 हजार से भी ज्यादा बेरोजगारो के लिए रोजगार। मौसम विभाग ने दी बडी सूचना तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो व आज के सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

आज सावन के अंतिम सोमवार के चलते कई जगहो मे रूट डायवर्जन लागू होगा, आगरा मे शाम 4 बजे से रूट डयवर्जन। वाराणसी मे सावन के सोमवार के मद्देनजर रूट डायवर्डन लागू गोदौलिया चौक होगा नो व्हीकल जोन, मंगलवार सुबह 8 बजे तक कोई वाहन नही आएगा नही जाएगा। बच्चे अब किताबो मे पढ सकेंगे चंद्रयान-3 के किस्से, यूपी बोर्ड  के पाठ्यक्रम मे किया जाएगा शामिल।
अब आयुष्मान कार्ड बनाना और भी आसान हुआ, स्वस्थ्य मंत्री ने एप लॉच कर काशी से देशवासियो को दी सौगात, इसकी मदद से अब लोग अपने घर बैठे खुद भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। उत्तर प्रदेश मे अब सडको पर भटकते नजर नही आएंगे गोवंश, योगी सरकार ने देखभाल के लिए बनाया यह प्लान, योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियो को निराश्रित गोवंश को पहले से संचालित गो सरंक्षण केन्द्रो तक पहुंचाने, गोसंरक्षण केन्द्रो के कर्मचारियो का मानदेय बढा कर 7500 रूपए हुआ।
कल मोदी जी ने मन की बात करते हुए उत्तर प्रदेश को सराहना की तो सीएम योगी ने जताया अभार। उत्तर प्रदेश मे बिजली का संकट आ सकता है क्योंकि 6 उत्पादन इकाइयां हुई ठप बारिश बंद हुई तो बिगड सकते है पूरे प्रदेश के हालात, अयोध्या मे प्रवेश द्वारो पर स्थापित होंगे राम स्तंभ, श्रध्दालुओ के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था हुई शुरू। अयोध्या मे स्थापित होंगे 25 राम स्तम्भ, रामनगरी के अहसास के लिए भव्य तैयारी।
उत्तर प्रदेश मे अब हर तीन महीने मे होगा हाउस टैक्स का निर्धारण, निदेशालय को भेजा गया निर्देश, शहरो मे हाउस टैक्स निर्धारण के लिए नया मानक तय किया गया है। और वही उत्तर प्रदेश मे जल्द ही 65 हजार दिव्यांगजनो को मिलेगा पक्का आवास, योगी सरकार का बडा ऐलान सभी के लिए बडी खुशखबरी। पीएम आवास योजना से आवास पाने से वंचित 95533 गरीब ग्रामीणो के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 मे CM आवास योजना के तहत पक्के आवास मिलेंगे। इसमे सभी भी सबसे अधिक आवास दिव्यांगजनो को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश मे इसी साल 6 नए डेयरी प्लांट, खोले जाएंगे इन जिलो के 70 हजार से ज्यादा लोगो को मिलेगी नौकरी। इनमे से ज्यादातर तो साल के अंत तक उत्पादन शुरू करने की स्थिति मे है। यह जिले बागपत,बाराबंकी, हापुड, बुलंदशहर व हाथरस शामिल है। योगी सरकार का एक और नई योजना शुरू उत्तर प्रदेश के इन गांवो मे फ्री DTH डिश देगी सरकार सर्वे शुरू।

उत्तर प्रदेश बडी खबर

मातृभूमि योजना की शुरूआत इसी सप्ताह से पैतृक गांव कस्बे मे विकास कार्य करवा लगवा सकते है अपना शिलापट। इसका मतलब है कि आपको गाव के किसी भी सामाजिक काम मे 60 प्रतिशत धनराशि खर्च करके जैसे कोई बारातघर, सामुदायिक केन्द्र, स्कूल भवन, सडक, पेयजल, आदि। अपने परिजनो का नाम लिखवा सकते है।
उत्तर प्रदेश के कॉलेजो मे भी अब ऑनलाइन मंजूर होगा अवकाश, पोर्टल से आवेदन, उत्तर प्रदेश के राजकीय और सहायता प्राप्त महाविद्यालयो मे कार्यरत शिक्षको व कर्मचारियो के अवकाश का प्रबंधन भी बहुत जल्द मानव संपदा पोर्टल से होगा। अब दूसरी बेटी पर भी PM- मतृत्व वंदना योजना का लाभ उठा सकेंगे। आठ लाख रूपए से कम होनी चाहिए आय, BPL कार्ड धारको को ही मिलेगा इस योजना का लाभ।
उत्तर प्रदेश के मौसम समाचार- उत्तर प्रदेश मे कम हुआ मानसून का असर, गर्मी और उमस करेगी जीना मुहाल, उत्तर प्रदेश मे 10 दिनो तक नही होगी बारिश, जाने लखनऊ मे कैसा रहेगा मौसम, 19 जिलो मे खतरे के निशान से 18 सेंटीमीटर ऊपर घाघरा नदी 23 गंव की 25 हजार आबदी और 7,318 हेक्टेयर फसल प्रभावित, रेस्क्यू जारी।
अनुसूचित जाति और ओबीसी के युवाओ के लिए स्वरोजगार का शानंदार अवसर, यहां करे अप्लाई, इस योजना मे रूची रखने वाले बेरोजगार युवा विभाग की ऑफिसिय़ल वेबसाइट मे जाकर आवेदन कर सकते है। उत्तर प्रदेश मे मां-बाप को सताने वाली संताने संपत्ति से होंगे बेदखल, योगी सरकार ला रही है संशोधन। दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के हर जिले मे खोले जाएंगे साइबर थाने, सीएम योगी ने कहा- तकनीक से अपराध का तरीका बदला।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.