UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर यूपी मे बडा ऐलान सभी युवाओ के लिए योगी की तोहफा

UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। प्रदेश मे युवाओ के लिए योगी सरकार ने दी बहुत बडी खुशखबरी वही अन्य बहुत सी बडी योजनाओ और अन्य जरुरी मुद्दो पर आयोजित बैठक मे बहुत बडा निर्णय भी लिया गया है, जिससे पूरे राज्य वालो के लिए यह बहुत जरुरी खबर हो सकती है, दी गई समुचित उत्तर प्रदेश की खबरो को पूरे यूपी के लोगो को ध्यान से पढना आवश्यक है, तथा दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर यह खबर शेयर करें।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

तहखाने खुले, 3डी इमेजिंग हुई ज्ञानवापी परिसर मे एएसआई सर्वे के दूसरे दिन क्या-क्या हुआ हिंदू पक्ष ने दावा किया है की ज्ञानवापी मे मंदिर के अवशेष मिले ओवैसी ने कहा- कही 6 दिसंबर जैसी घटना न हो जाए। ज्ञानवापी मे दूसरे दिन का सर्वे पूरा, हिन्दू पक्ष का दावा- तहखाने से मिले मूर्तियो के अवशेष।
लखनऊ मे अगर फ्लैट लेना चाहते है तो बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है, 25 फीसदी पैसा जमा कर के ले सकते है फ्लैट एलडीए मे आवास लेने का सुनहरा मौका, 25 प्रतिशत धनराशि जमा करके 10 वर्ष का आसान किस्तो पर मिलेंगे फ्लैट।
PM मोदी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 508 रेलवे-स्टेशन की रखेंगे आधारशिला 24,470 करोड रूपए से यूपी के 55 स्टेशनो का होगा पुनर्विकास। सहारनपुर मे 9 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला 8 कंपनी के अधिकारी लेंगे इंटब्यू,10वी 12वी स्नातक और ITI पास अभ्यार्थियो को नौकरी पाने का मौका।
8 अगस्त को बंद रहेंगे अलीगढ के सभी निजी स्कूल पीएसडीएस ने किया एलान। सब अंजू और सीमा हैदर मे लगे रहे, उधर ज्योति मौर्या की बढ गई मुश्किले अब आलोक को मिलेगी राहत। 32 पन्ने की डायरी 33 करोड का लेन-देन और इलेक्ट्रानिक एविडेंस,,,,,PCS ज्योति मौर्या के खिलाख तेज हुई जांच।
वाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जिला-अस्पताल का किया निरिक्षण उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण कहा- कायाकल्प के तहत बिद्यालय का सौंदर्यीकरण कराएं। फतेहपुर मे 9 से 30 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा, केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम को सफल बनाने का अधिकारियो के साथ किया बैठक।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

अब गोरखपुर नगर निगम मे जमा कर सकेंगे ऑनलाइन टैक्स दफ्तर जाने की नही पडेगी जरूरत मोबाइल पर निल जाएंगे मैसेज, केंद्रीय गृह राजमंत्री ने बिजली बिभाग के साथ की बैठक विद्युत व्यवस्था सुदृढीकरण जनसमस्याओ के निस्तारण पर हुआ मंथन।
राममंदिर के मॉडल जैसा बनेगा दर्शन नगर रेलवे स्टेशन लखनऊ मंडल के 10 से ज्यादा स्टेशनो का कल पीएम करेंगे वर्चुवली उद्घाटन, आई फ्लू को लेकर अलर्ट डीएम बोले-घबराएं नही सतर्क रहकर करे बचाव बच्चो का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। तेजी से फैल रहा पशुओ मे लम्पी का प्रकोप बीमरी की चपेट मे आए गोवंश क्वारंटीन कुशीनगर के 3 इलाके वायरस की जद मे।
उत्तर प्रदेश मे मेडिकल पीजी की 330 सीटो का इजाफा NEET पीजी काउंसलिंग आज से बढी सीटो पर इसी सत्र से होंगे दाखिले। टमाटर इस कदर लाल हुआ, रिकार्ड 300 के पार हुआ खाने की थाली, सलाद-पिज्जा से भी हुआ गायब।
मौसम की खबर- उत्तर प्रदेश मे जमकर बरसेंगे बादल मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मेरठ मे तेज बारिश आज 48 जिलो मे अलर्ट प्रदेश मे 24 घंटे मे औसत से 152प्रतिशत ज्यादा बारिश मुरादाबाद मे सबसे ज्यादा 101 मिमी रिकार्ड। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सिलसिला अब 10 अगस्त तक जारी रह सकता है। 28 जिलो मे भारी बारिश की चेतावनी।
यूपी मे 3 हजार 831 पदो पर भर्ती UPSSSC करेगा लिपिक और सहायक के पदो पर भर्ती 3 अक्टूबर से पहले करना होगा आवेदन। Uttar Pradesh गांव बनेंगे स्मार्ट विलेज मॉल की तर्ज पर विकसित होंगे विश्वकर्मा संकुल आत्मनिर्भर होगी अर्थव्यवस्था। यूपी के गांव को लेकर सीएम योगी की महत्वपूर्ण आदेश ग्रामीणो को होगा ये फायदा। अच्छी खबर यूपी मे कार और वाइक के दोबारा पंजीकरण पर नही लगेगा ग्रीन टैक्स प्रस्ताव नामंजूरी।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे