UP NEWS : उत्तर प्रदेश से बडी खबरो को नीचे प्रस्तुत किया गया है, अगर आप यूपी से है, तो आपको ये खबरो को ध्यान देना आवश्यक है क्योकी सीएम योगी द्वारा किए गए बडे ऐलान और योजनाओ से सम्बन्धित कुछ जरुरी अपडेट और बदालव किए गए है, उत्तर प्रदेश की बहुमुल्य जनता के लिए सरकार द्वारा किए गए कुछ बडी खबरो को प्रस्तुत किया गया है, दी गई समुचित खबर को पूरा पढे तथा दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

UP NEWS
आज सीएम योगी का जन्मदिन है, लंबी उम्र के लिए 4 दोस्त दिल्ली से अयोध्या तक करे रहे पैदल यात्रा कर रहे है। आज 51वीं जन्मदिन है, सीएम योगी का।
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ग्राफिक अवतार, नावेल होगा रिलीज “अजय टू योगी आदित्यनाथ” का होगा 51 स्कूलो मे एक साथ विमोचन।
प्रदेश मे अब 14 प्रकार की दवाओ की खरीद-फरोख्त पर रोक केंद्र के निर्देश पर स्टोर मे रखी औषधियां भी की जाएगी वापस।
सीएम योगी ने गोरखपुर मे पीकू का किया उद्घाटन मरीजो को मिलेगी 60 प्रकार की चिकित्सकीय जांचो की सुविधा।
यूपी मे सरकार लगाएगी किसान पाठशाल 1 करोड से ज्यादा किसानो को मिलेगा प्रशिक्षण। प्रदेश मे 17 हजार ग्राम पंचायतो मे किसान पाठशालाए चलाई जाएगी।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
नगर निगम वाले सभी शहरो मे शुरु होगा दीदी कैफे महिलाओ को रोजगार व लोगो को मिलेगा सस्ता नाश्ता। इसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाए करेगी।
अयोध्या मे अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी अब राम मंदिर जैसा बनाने की परल शुरु काम शुरु हो चुका है।
यूपी मे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ और आसान, RTO जाने की जरुरत नही जाने पूरी प्रक्रिया के बारे मे अब घर बैठे आधार प्रमाणीकरण फेसलेस लर्निंग डीएल आवेदन को पूरी तरह से आटोमेटिक मोड पर कर दिया है।
यूपी के 16 जिलो मे प्राइवेट स्कूल परिवर्तित कर बनाए जाएगे सैनिक स्कूल। ये पीपीपी माडल पर बनेगे।
प्रयागराज मे बनेगी प्रदेश की सबसे बडी डिजिटल लाइब्रेरी 500 छात्र एक साथ कर सकेगे पढाई 10 करोड रुपये होगे खर्च।
यूपी मे बिजली संकट कम होगा ओबरा मे 660 मेगावाट की इकाई 30 जून तक शुरु होगी, 16 घंटो मैराथन मीटिंग मे फैसला।