UP Sichai Vibhag Bharti : उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग भर्ती 14,000 पदो पर 10वीं, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी
UP Sichai Vibhag Bharti 2022 : सिचाई विभाग भर्ती मे निकलने वाली है, ऐसे मे उपलब्ध पदो की कुल संख्या 14000 पदो पर रिक्तिया जारी कर सकता है, आयोग उत्तर प्रदेश मे बेरोजगार उम्मीदवार जो नौकरी की तलाश कर रहे है, उनके लिए अब सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका हो सकता है, 14000 से अधिक पदो पर शीघ्र होगी भर्ती ऐसे मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही कराने का फैसला लेगी UPSSSC के अध्यक्ष के मुताबिक कहे गये कुछ जानकारी हमे न्यूजो के द्वारा मिली है ऐसे मे नीचे दिए गये लेख को ध्यान पूर्वक पढे।
UP Sichai Vibhag Bharti 2022
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग मे नौकरियां दिलाने को सरकार द्वारा आरंभ किए गए भर्ती अभियान मे सिंचाई विभाग मे बडे स्तर पर भर्तियां होगी। सूत्रो के अनुसार सिंचाई विभाग मे समूह ख एवं ग के 14000 से अधिक रिक्त पदो पर शीघ्र ही नियुक्तियां होगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद आरंभ कर दी गई है।
विभाग मे खंडीय, मंडलीय तथा प्रमुख अभियन्ता कार्यालय संवर्ग के लिपिको के अलावा सीचपाल, सीच, पर्यवेक्षक जिलेदार , कार्य पर्यवेक्षक मुंशी हेड मुशी तथा नलकूप चालकों के साथ साथ उप-राजस्व अधिकारी के स्वीकृत पदो मे से बडे पैमाने पर रिक्त पद है जिन पर जल्द नियुक्तियां होनी है। विभिन्न खण्डो से रिक्त पदो के बारे मे सूचनाए एकत्र की जारही है। शीर्ष प्राथमिकता आधार पर विभाग मे समूह ख और ग के रिक्त पदो की जानकारी एकत्र की जारही है ताकी उसे भेजा जा सके
UP SICHAI VIBHAG ELIGIBILITY
- इण्टर मिडियट पास होना चाहिेेए
- कंम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए
- आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र ,आधार कार्ड ,
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- अन्य दस्ता वेज
उपलब्ध भर्ती सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट की मदद से हमने अपने प्रश्न जरुर पूछे तथा दी गई जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।