UP SUPER TET 2022 : यूपी में कब तक हो सकता है शिक्षक भर्ती देखे पूरी जानकारी

UP SUPER TET 2022 : UPTET Exam पास करने वाले छात्र एवं छात्राए सबसे ज्यादा इस टापिक पर कमेंट कर रहे है, की आखिर SUPER TET 2022 Notification कब जारी होगा ऐसे मे उन लाखो छात्रो के लिए यह जानकारी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योकी लम्बे समय से UP Teacher Bharti के बारे मे खबरे आती रहती है, और इस वक्त चुनाव के मद्देनजर भी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओ मे काफी तेजी से देख रहे है, अंत मे उत्तर प्रदेश सरकार धडाधड भर्तीया जारी कर रही है, तो ऐसे मे SUPER TET 2022 भर्ती प्रक्रिया कब से जारी हो सकती है इस विषय पर नीचे समुचित जानकारी उपलब्ध है।

UP SUPER TET RECRUITMENT

UP SUPER TET 2022

सुपर टीईटी के लिए UPTET Exam के आयोजित होने से पहले और चुनाव होने से 6 महीने पहले बताया जा रहा थी की सुपरी टीईटी के लिए नाटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकेगे पर ऐसे मे यह सुपर टीईटी शिक्षक भर्ती अटक चुकी है, चुनाव प्रक्रिया चल रही है, ऐसे मे अभी बोर्ड और आयोग द्वारा नई शिक्षक भर्ती कब तक जारी करेगा ऐसी कोई भी जानकारी ओर नोटिस अभी तक जारी नही हुआ है। ऐसे मे अभी इस वक्त अभ्यार्थीयो मे कई भर्तीयो और परीक्षाओ के रिजल्ट तथा कटआफ को लेकर काफी ज्यादा रोष देखने को मिले रहा है, ऐसे मे इस भर्ती की समुचित अपडेट पर लाखो छात्र की नजरे अटकी हुई है।

UP Super TET 2022 Notification Soon

23 जनवरी को आयोजित हुई UPTET Exam के बाद आज अभ्यार्थीयो ने अपनी उत्तर कुंजी का मिलान कर लिया होगा ऐसे मे उनके लिए आज यह ज्ञात हो गया होगा की आखिर उन्होने इस परीक्षा मे कितने अंक अर्जित किए ऐसे मे उन्हे सबसे ज्यादा नई शिक्षक भर्ती का इंतजार सबसे ज्यादा और बेसब्री से होगा तो मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश मे 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए विज्ञापन 8 जनवरी तक जारी होगा ऐसे मे परीक्षा से पूर्व अभ्यार्थी भरोसे मे थे, उत्तर प्रदेश में 10 जनवरी को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई और अब उम्मीद की जा रही है कि सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद होगी।

इस शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत आपके पास किसी प्रकार के कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट मे पूछे तथा इस जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को भी जरुर शेयर करें।

अपने प्रश्न पूछे