UP NEWS : उत्तर प्रदेश मौसम विभाग बडी चेतावनी रेड अलर्ट 36 घंटो मे भारी बारिश, बिजली कही सूखे के संकेत

UP Weather News Today : उत्तर प्रदेश के लिए आई फिर से बडी मुसीबत IMD ने कहा कि अभी संकट टला नही फिर आ रही है बडी मुसीबत उत्तर प्रदेश के इन जिलो के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी 36 घंटे होगी भारी बारिश आकाशीय बिजली से सावधान, चलेगी तेज हवाए तो ऐसे मे उत्तर प्रदेश के कई जिलो मे भारी बारिश तो कई जिलो मे सूखा पड रहा है, लेकिन इस बार उन सभी जिलो मे होगी भारी बारिश तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से Uttar Pradesh मे होने वाली बारिश के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP WEATHER NEWS UPDATE
UP WEATHER NEWS UPDATE

उत्तर प्रदेश भारी बारिश

उत्तर प्रदेश के लिए आने वाली है फिर से बडी मुसीबत IMD के अतंर्गत एक सूचना जारी किया गया है कि अभी उत्तर प्रदेश का संकट टला नही है भारी बारिश होने के आसार बताए जा रहे है। लोगो के बीच हाहाकार मचा है लोगो के घरो मे पानी घुस रहे है कहा जाए वो गरीब लोग जो एक छोटी सी झुग्गियो मे रह रहे है। तो ऐसे मे हम आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के ऐसे कई जिलो के हालात खराब चल रहे है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी उत्तर प्रदेश मे कई ऐसे जिले है जिसमे अभी भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। 24 घंटो के अंदर होगी झमाझम बारिश।

आपको तो पता है कि देश के कई ऐसे राज्य है जहाँ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई मासूमो की जान चली गई है। जिसको देखते सरकार ने अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए पहले से हाई-अलर्ट जारी कर दिया है। जिससे लोग घरो से निकने के पहले सावधान हो सके। क्योंकि देश मे इस समय हालात बहुत ही बिगडती चली जा रही है। तो ऐसे मे बहुत से ऐसे किसान है जो इस बार खेती नही कर पा रहे है। क्योंकि उनके खेतो मे पानी भरा है। लेकिन सरकार ने इसके लिए मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है। लेकिन कई ऐसे जिले है जहाँ बूंद भी पानी नही है। दोस्तो मै नीचे उन जिलो के नाम बताया हूँ जाहाँ IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है।

UP मे IMD का मौसम अनुमान

Uttar Pradesh के 75 जिलो मे से लगभग 45 जिलो 24 घंटो मे भारी बारिश का अनुमान बताया जा रहा है। जिसमे जैनपुर भदोही,मिर्जापुर वाराणसी, महराजगंज ,गाजीपुर,संत कबीर नगर, बलिया ऐसे कई जिले है जहाँ भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने का रेड अलर्ट जारी किया गया है तो ऐसे मे सभी उत्तर प्रदेश के लोग हो जाए सावधान नही तो हो सकता है भारी नुकसान मै आपको बता दूँ की अपने बच्चो को घर मे रखे क्योकिं आकाशीय बिजली कभी भी गिर सकती है। तो सावधान रहैे।

Follow करें  Click Here