UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर UP वाले ध्यान दें 1.43 लाख मिलेगे, मंडराया खतरा, मौसम चेतावनी
UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य सामाचारो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, योगी सरकार के द्वारा किए गए कुछ बडे ऐलान, किसानो को मिली राहत भरी खबर 1.43 लाख रूपए देगी सरकार, आई फ्लू से बडी खबर, इन जिलो मे फिर से मडराया खतरा। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो के बारे मे बताएंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
UP NEWS
UP की ब्यूरोक्रेसी के भारी बदलाव, आधी रात बदल गए 10 जिलो के SSP, 14 अफसरो के तबादले, 14 IPS अफसरो का ट्रांसफर बवाल के बाद बरेली SSP प्रभाकर चौधरी को हटाकर लखनऊ भेजा गया। योगी सरकार का बहुत बडा ऐलान 5100 जरूरतमंदो के घर का सपना पूरा करेंगे CM, PM आवास योजना के लाभार्थियो को ट्रांसफर करेंगे रूपया अधिवक्ता चैंबर्स और डिजिटल लाइब्रेरी की देंगे सौगात।
गोरखपुर मे कल वकीलो को सवा नौ करोड रूपए की सौगात देंगे सीएम योगी, एक और बडा ऐलान विद्यालयो की खाली भूमि का होगा व्यावसायिक इस्तेमाल,योगी ने दी अनुमती। मन की बात मे PM की अपील 15 अगस्त को हर घर फहराए तिरंगा, जिले मे 1276 बूथो पर सुना गया प्रधानमंत्री का कार्यक्रम।
अयोध्या मे श्रीरामजन्मभूमि पथ खुला रामलला के दर्शन के लिए अब 500 मीटर कम चलना होगा पहले दिन श्रध्दालुओ पर हुई फूलो की बारिश। शाहजहांपुर मे 24 परियोजनाओ का शिलान्यास जितिन प्रसाद बोले-क्षतिग्रस्त सडको को बरसात खत्म होते दिन-रात काम कर के बनाया जाएगा।
Top News
उत्तर प्रदेश के किसान भाई लोगो के लिए बडी खुशखबरी आ गई है, योगी सरकार ला रही है खेत सुरक्षा योजना इसी महीने से लागू होगा यह योजना आवारा पशु नही खराब कर पाएंगे किसानो की फसल, मिलेगी बंपर सब्सिडी। किसानो को प्रति हेक्टेयर मिलेंगे 1.43 लाख रूपए।
यूपी के अस्पतालो मे लगेंगे 400 Health ATM पल भर मे मिलेगी रिपोर्ट, मरीजो को नही होगी कोई दिक्कत। पेहेटाइटिस, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू समेत 30 से 50 तरह की जांच की रिपोर्ट बहुत कम समय मे मिल सकेगी।
UP मौसम विभाग खबर यूपी मे 4 अगस्त तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट। सावधान, पूर्वी यूपी मे अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी सभी विभाग अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिए। Uttar Pradesh मे लौटेगी बारिश प्रदेश मे फिर से सक्रिय हुआ मानसून। गोरखपुर मे बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान फेल शनिवार और रविवार को जारी हुआ था भारी बारिश का अलर्ट, आज बरस सकते है बादल। पूर्वी यूपी मे अगले 48 घंटे भारी बरसात का अलर्ट बिजली गिरने की भी चेतावनी।
पुरानी पेंशन की मांग अब दिल्ली मे होगा संघर्ष, 10 अगस्त को रामलीला मैदान मे जुटेंगे यूपी के हजारो शिक्षक। वही तेजी से पांव पसार रहा, आई फ्लू डीएम बोले- चिकित्सक की सलाह से आंख मे डालने वाली दवा का उपयोग करे।
सिध्दार्थनगर मे रोजगार मेले मे जुटी बेरोजगारो की भीड 314 अभ्यार्थियो ने कराया रजिस्ट्रेशन, सांसद बोले-बेरोजगारो को रोजगार मुहैया कराने को लेकर सरकार कटिबध्द। शहर मे इलेक्ट्रिक AC बसो का किराया बढा दिया गया गया है, प्रयागराज मे 55 बसो का न्यूनतम 12 और अधिकतम किराया 55 रूपए पहुंचा।
UP मे 1.5 लाख उम्मीदवारो के लिए खुशखबरी, 10 साल बाद वापस होगी भर्ती की फीस, यूपी मे 2540 स्टाफ नर्स की होगी भर्ती, जारी होने वाला है जल्द नोटिफिकेशन।
- UP Good News : उत्तर प्रदेश के इन जिलो मे बल्ले-बल्ले सरकार ने कर दिया बडा ऐलान नौकरी की दिक्कत खत्म
- UP NEWS : उत्तर प्रदेश मौसम विभाग बडी चेतावनी रेड अलर्ट 36 घंटो मे भारी बारिश, बिजली कही सूखे के संकेत
- Petrol Diesel : देशभर मे पेट्रोल डीजल 10 रुपये तक सस्ता? जाने बडी खबर कब से मिलेगा सस्ता तेल
Follow करें | Click Here |