Petrol Diesel : देशभर मे पेट्रोल डीजल 10 रुपये तक सस्ता? जाने बडी खबर कब से मिलेगा सस्ता तेल
Petrol Diesel : 10 रूपये सस्ता पेट्रोल डीजल – बढ़ती महंगाई में एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। देश में पेट्रोल डीजल की बहुत ज्यादा खपत देखने को मिल रही है। परंतु और भी कई तरह के इंधन का इस्तमाल किया जा रहा है। किसी प्रकार की मशीन को चलाने के लिए लेकिन पेट्रोल और डीजल की सबसे ज्यादा खपत देखने को मिल रही है। जब से पेट्रोल डीजलों की कीमतों में केवल उछाल ही देखने को मिला है। कई तरह के संकट और महामारी में लोगों ने कैसे न कैसे अपना गुजारा किया था। काफी कम दिनों के बाद अब जाकर प्रेट्रोल डीजल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है। और अब वह समय दूर नहीं पेट्रोल डीजल अपने पुरानें कीमतों में फिर से देखने को मिलेगा।
Petrol Diesel Price Dropped
आपको बता दें कि काफी समय के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। क्योंकि लोग काफी समय से ही इतना ज्यादा कीमतों में Petrol Diesel खरीद रहे थे क्योंकि देश में कोरोना महामारी आने के बाद से रूस और युक्रेन के युद्ध के कारण ही पेट्रोल और डीजल की कमतों भारी भरकम भढ़ोतरी हो गई है। जिसके कारण से सभी चीजों में बहुत ज्यादा महंगाई देखनों को मिली है। परंतु अब जितनी भी तेल कम्पनियां है काफी समय से घटे में चल रही थी। लेकिन धीरे – धीरे स्थितियों में सुधार हो रहा है और कीमतों में भी कमी देखने को मिल रही है।
पेट्रोल डीजल कच्चे तेल मे 15% गिरावट
यही मुख्य कारण है कि पेट्रोल और डीजल कीमतों में काफी ज्यादा कमी देखने को मिलने वाली है। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजरों में कच्चे तेलों की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपए लीटर तक घटाए जाने की उम्मीद हैं। इसकी वजह एक साल में कच्चे तेल के दाम 15% की गिरावट देखने को मिली है। 10 जुलाई को तो कच्चा तेल 35% तक सस्ता हो गया था, लेकिन इस बीच पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई कमी नहीं आई। तेल कम्पनियों को जो बीते वर्षों में घाटा सहा था वह अब पूरा हो गया है। इस समय तेल कम्पनियां मुनाफा ले रही है। और अभी भी तेल कम्पनियों ने अभी पेट्रोल और डीजल कीमतों में किसी प्रकार की कमी नही की है।
- August New Rules : 1 अगस्त से देशभर मे 10 नए नियम लागू देश मे होगा बहुत बडा बदलाव ध्यान दे जरुरी सूचना
- UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर UP वाले ध्यान दें 1.43 लाख मिलेगे, मंडराया खतरा, मौसम चेतावनी
- Currency New Update : 500₹ के नोट पर सरकार का बडा फैसला ध्यान दें वर्ना भारी नुकसान हो जाएगा
- UP Good News : उत्तर प्रदेश के इन जिलो मे बल्ले-बल्ले सरकार ने कर दिया बडा ऐलान नौकरी की दिक्कत खत्म
Follow करें | Click Here |