Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UPI Big Update : आनलाइन यूपीआई लेनदेन वालो 5 बडे बदलाव आ गए बदल गया UPI

UPI Big Update : भारत मे इन दिनो आनलाइन लेनेदेन के लिए कई प्रकार के पेमेंट एप का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमे चर्चित UPI, GPAY, Bhim UPI, Phone Pay जैसे कई अन्य प्रकार के प्लेटफार्म भी है, ऐसे मे उनके लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी अभी हाल ही मे 5 नए और जोरदार अपडेट लाए गए है, जिसके बारे मे भारत के प्रत्येक UPI उपयोगकर्ता को इसके बारे मे पता होना चाहिए तो अगर आप भी आनलाइन लेनदेन करते है, तो आपको यह खबर पूरी ध्यान देनी चाहिए।

upi user big news
upi user big news

UPI Big Update

RBI ने यूपीआई मे मेजर अपडेट जारी किए है, जिसमे जिस तरह कम्पनिया अपनी एप मे अपडेट लाती रहती है उसी तरह RBI ने UPI के लिए भी अपडेट जारी किया है, यह बदलाव हमारे आनलाइन सिस्टम को और भी सुरक्षित बनाने के लिए किया जाता है, पहला अपडेट है, 4 hour Window अगर आप पहली बार 2 हजार से ज्यादा की पेमेंट कर रहे है, तो आपकी पेमेंट को पूरा होने मे 4 घंटे का समय लगेगा यह और सिक्योर और सरल बनाने के लिए किया जा रहा है इससे गलत खाते मे जाने वाले पैसे और हो रहे फ्रांड को बचाने के लिए किया जा रहा है।

UPI से निवेश करे शेयर मे

दुसरा अपडेट यह है, की अब आप UPI की मदद से शेयर मे भी निवेश कर सकते है। दरअसल यूपीआई के द्वारा शेयर के द्वारा इन्वेस्ट करने मे बडा आसान हो गया है, जिसमे पहले आपको अपने बैंक से अपने ब्रोकर एप मे भेजने पडते थे जिसमे बाई और सेल का आर्डर लगाना पडता था, जिसमे जो पैसे बच जाते थे वह ब्रोकर के खाते मे ही पडे रहते थे तो ऐसे मे और भी सरल और आसान बना दिया है।

UPI से अब 5 लाख तक भेज सकेगे पैसे

तीसर अपडेट है, अपने ट्रांज्केशन लिमिट को चेन्ज कर सकते है, अब आप बडी आसानी से 5 लाख रुपये तक भेज सकते है, जैसे हास्पिटल, कोचिंग, स्कूल व इमरजेंसी संसाधनो के साथ साथ इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड बिल, EMI आदि को आप बडी आसानी से अब आप 5 लाख तक यूपीआई के माध्यम से भेज सकते है। पहले आपको किसी इमरजेंसी मे पैसे भेजने के लिए बैंक के लाइन मे लगना पडता था पर अब बडी आसानी से 5 लाख का बिना मेहनत लाभ उठा सकेगे।

UPI से कैश विड्राल करें

चौथा अपडेट है, कैश विथड्रायल बाई क्यूआर कोड अब आपको पैसे निकालने के लिए हमेशा किसी कार्ड की जरुरत नही पडेगी बल्कि अब आप एटीएम मे क्यूआर कोड को स्कैन करके भी एटीएम से पैसा निकाल सकते है, अब आप UPI ATM के माध्यम से कैश विथड्राल कर सकेगे। धीरे धीरे यह पूरे भारत मे सेटअप होने को तैयार है।

UPI पे लेटर जल्द लान्च

पाचवा बडा बदलाव है, यूपीआई पे लेटर क्योकी अब आप जल्द ही यूपीआई एप की ट्रांजेक्शन देकर क्रेडिट कार्ड जैसा बाद मे पेमेंट कर सकेगे इसलिए जब यह लान्च किया जाएगा तो मानो क्रेडिट कार्ड वालो का धंधा चौपट हो सकता है, अभी यह लाइव नही है, बल्कि यह अभी कुछ दिनो के बाद जारी किया जा सकता है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here