Weather News Update : इन राज्यो मे 28 से 4 मार्च तक ओला-बारिश, बर्फबारी, तूफान का अलर्ट

Weather News : मौसम विभाग से बडी खबर देश के सभी राज्यो मे एक बार फिर से पडी कडाके की ठण्ड मौसम ने बदला फिर से अपना मिजाज ऐसे मे 28 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक ऐसा ही रहेगा मानसून, इन राज्यो मे 28 से 4 मार्च तक ओला-बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही सावधान हो जाए सभी लोग क्योंकि अब गरज-चमक के साथ होगी भारी से ज्यादा बारिश और चलेगी भयंकर तूफान, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको सभी राज्यो के मौसम के बारे मे पूरी जानकारी देंगे पूरी जानकारी के लिए नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

weather news today alert
weather news today alert

Weather News Update

दोस्तो मौसम विभाग से बडी खबर मौसम का बदला फिर एक बार मिजाज लोगो को फिर से निकालनी पडी रजाई क्योंकि 28 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक ओला-बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने तो सभी देश वासियो हो जाए सावधान तूफान से हो सकती है भयंकर तबाही, तो ऐसे मे मौसम विभाग की तरफ से सध्य प्रदेश सहित 7 राज्यो मे गरज चमक के साथ बारिश होगी और बर्फबारी का भी अलर्ट दिल्ली मे तो बूंदाबांदी के आसार दिखे, इस बे मौसम बारिश और ओलावृष्टी से किसानो का होगा भारी नुकशान मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, ऐसे मे मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टो के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, तेलंगाना, जम्मू कशमीर, लद्दाख, गिलगित,-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश मे गरज-चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है मौसम विभाग की तरफ से, क्योंकि देश के कई हिस्सो मे एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसका असर 29 फरवरी से 4 मार्च तक अधिक देखा जा सकता है। अगले 24 घण्टो मे कई इलाको मे ओले पडेंगे। इस बे मौसम बारिश और ओले पडने से प्याज-गेंहू,आम, ज्वार,चना, संतरा, नींबू, समेत कई फसलो को भारी नुकशान भी होगा, वही मौसम विभाग ने अगले दो दिनो तक महाराष्ट्र के विदर्भ मे बारिश ओलावृष्टी और तूफानी हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की चेतावनी

ऐसे मे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मे भारी बारिश और ओला भी गिरे फसलो को नुकशान दो दिन बदला रहेगा ऐसा ही मौसम और कई राज्यो मे तो अभी भी बारिश और ओला गिरने का अलर्ट, छिंदवाडा मे मूसलाधार बारिश 34 जिलो मे बारिश का अलर्ट, इधर उत्तर प्रदेश मे देखिए 17 जिलो मे आज आंधी और बारिश का अलर्ट इस भारी बारिश ने राज्य का गिराया तापमान एक बार फिर से ठण्ड का माहौल शुरू हो चुका है और साथ ही 40 KM प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाए भी चलेंगी। ऐसे मे दोस्तो देश के लगभग 7 से ज्यादा राज्यो मे बारिश ओला गरज-चमक के साथ भारी बारिश का योलो अलर्ट जारी किया गया है। तो सभी देशवासियो हो जाे सावधान 4 मार्च तक रहे सावधान।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.