Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Aadhar Card Loan 2024 : आधार कार्ड से लोन पाओ 20 हजार से 10 लाख तक बिना किसी झंझट के

आधार कार्ड से लोन लेना अब बहुत ही आसान सा हो गया है, बस कुछ चीजो की जानकारी रखकर आप बडी आसानी से अपने आधार कार्ड से 10 लाख रुपये तक का बडी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है, पर इसके लिए कुछ जरुरी पात्रता के साथ साथ कुछ अन्य दस्तावेज और भी लगेगे व कैसे आपको Aadhar Card Loan मिलेगा इस बारे मे विस्तार से पूरी जानकारी को एक एक करके नीचे हमने बताया है, आपको पर इन्ही से सम्बन्धित पूरी जानकारी को ध्यान से पढना और प्रक्रिया को फालो करना है।

आधार कार्ड से आपको केवल पर्सनल लोन मिलेगा वही कुछ सरकारी योजनाए भी है, जिनके बारे मे अगर आप जानते है, तो भी आप वहा से लोन पा सकते है, वही इस लेख मे केवल Aadhar Card Loan के बारे मे ही नीचे पूरी जानकारी है।

aadhar card loan
aadhar card loan

Aadhar Card Loan

आधार कार्ड लोन लेने के लिए सबसे पहली प्रक्रिया मे आता है, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना इस लोन की मदद से आप बडी आसानी से लोन पा सकते है, बस इसकी कुछ पात्रता है, जिसके बारे मे बात कर रहे है, इसमे आपको एक कोई कारोबार दिखाना पडता है, चाहे व किसी भी तरह का कारोबार क्यो न हो खेती, बीज, जानवर पालन, रेडी लगाना, सब्जी बेचना कुछ भी इसमे आपको कम से कम 20 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन बडी आसानी से मिल जाता है।

February Big News : राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, हर माह खाते में आएंगे 1500 रुपए

Bank से Aadhar Card Loan

पीएम मुद्रा लोन ज्यादातर सभी बैंको देती है, इसलिए इस लोन मे आपको किसी जगह भटकना नही पडेगा जहा पर पास मे आपके कोई बैंक की शाखा है, आप वहा जाकर इस लोन के लिए सभी जानकारी देकर लोन पा सकेगे आइए जानते है, SBI Bank की मदद से Aadhar Card Loan यानी पीएम मुद्रा लोन कैसे मिलेगा आपको।

  • इसमे आपको 50 हजार का शिशु लोन मिलेगा।
  • इसमे 50 हजार से 5 लाख का किशोन लोन मिलेगा।
  • इसमे आपको 5 लाख से 10 लाख का तरुण नाम से लोन मिलेगा।

Aadhar Card Loan Full Details

यह लोन आपको बिजनेस, व्यापार, ट्रेडिंग सर्विस, खेती व अन्य किसी व्यवसाय के पर्पस से मिलेगा जिसके लिए आपको यह 5 साल व 7 साल के आधार पर लोन दिया जाएगा टाइम पिरियड मे अलग अलग बैंको के अलग अलग नियम व निर्देश है।

ब्याज कितना लगेगा

इसमे आप चाहे जितने वाला लोन लोगे अर्थात शिशु, किशोर, तरुण इन दिनो मे आपको 8% से 12% की ब्याज लगेगी इसमे आपको कुछ कुछ मिनिमम मार्जिन मिल जाता है, जैसे शिशु मे 5%, किशोर मे 10%, तरुण मे 25% का मार्जिन मिलता है।

ज्यादा जानकारी के लिए आपको इस आधिकारिक वेबसाईट https://www.mudra.org.in/ की मदद से सभी कुछ के बारे मे विस्तार से हिन्दी मे भी जान सकते है, तथा वहा पर सपोर्ट सिस्टम मे मोबाइल नम्बर से बात करके और बई विस्तार से समझ सकते है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here