UP NEWS : उत्तर प्रदेश 10 बहुत बडी खबरे बिजली बिल, फ्री सोलर पंप, पेपर लीक, मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान उत्तर प्रदेश के आज की सबसे बडी खबर लखनऊ कोर्ट का अहम आदेश, बिना आधार कार्ड और मोबाइल फोन वालो को भी दे वृध्दावस्था पेंशन सरकार हाईकोर्ट ने कहा कि बैंक रिकॉर्ड से सत्यापन के बाद याचियो को पेंशन का भुगतान करे अगर उनके पास यह डक्योमेंट नही है तो भी उन्हे दिया जाए पेंशन। बडी खबर बुजुर्गो के लिए बडी खुशखबरी कल्याण साथी हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत अब घर बैठे बुजुर्गो की समस्याओ का होगा समाधान मोबाइल ऐप के जरिए मिलेगी योजनाओ की जानकारी, प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को कल्याण साथी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है 14568 का हुआ शुभारंभ।

UP 10 BIG NEWS
UP 10 BIG NEWS

UP NEWS

बडी खबर पूर्वी DDFC कॉरिडोर का 2 मार्च को लोकार्पण करेंगे PM, लुधियाना से कोलकाता तक 1839 KM रेल लाइन बनाइ जाएगी, यह रेलवे लाइन उत्तर प्रदेश के 15 शहरो से होकर गुजरेगी। बडी खबर लखनऊ मे 24 झुग्गियां जली आधी रात आग लगी, कारण स्पष्ट नही हो पाया 6 घण्टो मे फायर ब्रिगेड गाडियो ने काबू किया यह मामला लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके की है।

एक और बडी खबर शाहजहांपुर मे दर्दनाक हादसा UP बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रो से भरी वैन पलटी, 4 छात्रो की मौत 6 बुरी तरह घायल। योगी सरकार का बडा ऐलान प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयो मे खेलकूद इंफ्रास्ट्रक्चर होगा तैयार यूपी सरकार प्रदेश के 171 राजकीय महाविद्यालयो मे एक-एक लाख की देगी सहायता अब पढाई के साथ-साथ खेल मे भी करियर बना सकेंगेे।

बिजली विभाग का बडा फैसला अब इतने रूपये का बिल बकाया होने पर काट दिया जाएगा कनेक्शन प्रदेश के मख्य अभियंता ने उपखंड अधिकारियो से एक-एक करके बिल वसूली की समीक्षा की। बता दे 10 हजार से ज्यादा बिजली बिलअधिक बकाया होने पर आपके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा इसलिए अपना बिजली बिल समय से जमा करते रहे।

UP News Today

बडी खबर लखनऊ को मिली कई बडी सौगात सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया दराशल प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ मे रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए 13 अंडरपास, दो ओवरब्रिज का भी लोकार्पण किया। बडी खबर सोनभद्र मे 300 आदिवासी महिलाओ को मिलेगा रोजगार नॉर्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड कृष्णशीला ने 6 करोड फंड किया आवंटित, महिला समूहो को मिलेगा लाभ।

बडी खबर गौतम बुध्दनगर नोएडा मे 12 महीने मे 13 हजार बायर्स को मिलेगा मालिकाना हक 1 मार्च को होगी 100 रजिस्ट्री, 35 बिल्डर ने सहमति, इससे होगी 3412 बायर्स की रजिस्ट्री की जाएगी, घर खरीदारो के लिए अच्छी खबर।

बडी खबर पुलिस भर्ती पेपर लीक कांड मे STF की छापेमारी की जेल भेजे गए वकील से मिले अहम सुराग बताया जा रहा है कि वकील को घाटमपुर के युवक ने दिया था पेपर अब STF भी कूदी जांच मे अब तक छह लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है इस मामले मे। कानपुर से जुडे पेपर लीक मामले के तार, आरोपित वकील की गिरफ्तारी पर पुलिस से हाथापाई इंस्पेक्टर लाइन हाजिर।

बडी खबर अम्बेडकरनगर मे सोलर-पंप के लिए किसान 28 फरवरी से कर सकेंगे- आवेदन पीएम कुसुम योजना के तहत किसानो को मिलेगा सोलर पंप योजना का लाभ इसके लिए किसानो को इसके ऑफिशियल वेबसाइट मे जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वाराणसी मे भी योगी सरकार ने एक नया प्लान बनाया है, सौर ऊर्जा से चलेगे शहर के 550 ट्यूबवेल, बिजली गुल होने पर बाधित नही होगी पानी की आपूर्ती।

UP Breaking News

उत्तर प्रदेश मौसम समाचार झांसी मे ओले गिरे सफेद चादर जैसी बिछ गई प्रयागराज मे तेज बारिश, जालौन मे भी ओलावृष्टी आज प्रदेश के 17 जिलो मे बारिश का अलर्ट है, आज इन जिलो मे बारिश का अलर्ट है, मौसम विबाग के मुताबिक, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बबांदा, चित्रकूट, कानपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ, जौनपुर, प्रयागराज, झांसी, मिर्जापुर, ववाराणसी, चंदौली, सोनद्र और गाजीपुर मे बारिश के आसार है। दो दिन आसमान साफ रहेगा लेकिन फिर करवट लेगा मौसम उत्तर प्रदेश मे जमकर बरसेंगे बादल।

यात्रियो के लिए बहुत ही अच्छी खबर मिलेगी बडी राहत एटा से आगरा पहुंचे सिर्फ 25 रूपये मे, रेलवे ने किराया किया सस्ता।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here