Weather Update : मौसम विभाग बडी खबर भारी बारिश के साथ बडा चक्रवाती तुफान 5 राज्यो मे अलर्ट

IMD Reports के अनुसार तथा मौसम विभाग द्वारा जारी की गई खबरो के आधार पर देशभर मे मौसम समाचार उपलब्ध है भारत मे इन दिनो बारिश का सीजन आ रहा है, जिसके चलते बहुत से राज्यो मे भारी बारिश तथा कुछ राज्यो मे आंधी तुफान के आसार होते रहते है, ऐसे मौसम विभाग ने अभी हाल ही मे कुछ राज्यो के लिए अलर्ट जारी किया है, जो काफी संवेदनशील मामला है, आप चाहे जिस किसी भी राज्य से हो आपको यह जरुरी खबर को ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है।

mausam vibhag biggest update
mausam vibhag biggest update

मौसम समाचार

मौसम विभाग द्वारा अभी हाल ही मे बडी खबर जारी की गई है, जिसको लेकर चर्चा काफी ज्यादा है, ऐसे मे भारी संख्या मे देशभर मे कई इलाको मे तेज चक्रवाती तुफान के आसार दिख रहे है, पिछले छह घंटो के दौरना पूर्व मध्य अरब सागर मे गंभीर चक्रवाती तुफान जिसका नाम बिपरजॉय रखा है, यह 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार बढ रहा है, चक्रवात अब तुफान मे बदल गया है, जिसको लेकर बडा अलर्ट जारी कर दिया जा चुका है, कुछ राज्यो मे इसका प्रकोप हो सकता है, जिसकी लिस्ट को नीचे जारी किया गया है।

चक्रवात तुफान

उपलब्ध चक्रवात तुफान मुंबई से शोरो होगा फिर पेरबंदर, द्वारका, नलिया, कराची, पाकिस्तान होते हुए समंदर मे ऊंची लहरे उठेगी और इसकी गति बढती जाएगी। आज ही गोवा मे आपातकालीन व्यवस्था तैयार कर दि गई है, क्योकी गोवा मे भी इसके आसार है, पर आज कुछ ही घंटो मे यह पहुच सकता है।

उपलब्ध तुफान का नाम बिपरजोय चक्रवात रखा गया है, जो 5 राज्यो मे आएगे तथा इसकी गति 90 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा है, इसलिए नागरिकों को इस दौरान समुद्र में जाने से बचना चाहिए। आने वाले दिनों में यह और राज्यों जैसे- महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, सिक्किम, पश्चिम बंगाल को अगले 48 घंटे में कवर कर सकता है।

कुछ राज्यो मे कैसे रहेगा मौसम

जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी भारत मे अभी मौसम गर्म रहेगा हीट वेव रहेगी तथा उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्यो मे गर्मी अभी खत्म नही होगी क्योकी 20 जून तक मानसून आने के संकेत है, ऐसे मे प्रदेश मे गर्मी और लू अधिक रहेगी इसके लिए आपको खुद से खुद को बचाना है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। कृपया इस जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को शेयर जरुर करें और दिए गए JOIN बटन को क्लिक करके समाचार की ताजा अपडेट पाने के लिए तुरन्त जुडे।

अपने प्रश्न पूछे