WhatsApp Big News : व्हाट्सएप चलाने वाले सावधान बडा झटका तुरन्त ध्यान दें बुरी खबर
WhatsApp Bad News : व्हाट्सएप युजर्स की संख्या पूरे विश्व मे इतनी ज्यादा है, की जिसके बारे मे जितना कहा जाए कम है, भारत मे व्हाट्सएप युजर्स के लिए यह बुरी खबर हो सकती है, उपलब्ध ज्यादातर आकडो के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु है, जिसके बारे मे अभी WhatsApp चलाने वाले युजर्स को नही पतो होगा की किस प्रकार से आप बडी आसानी से फँस सकते है और इसमे आपके साथ साथ आपका बिना पता चले लाखो रुपये का नुकसान भी हो सकता है। आप अगर इस एप का प्रयोग करते है, तो अभी इसे ध्यान दें।

WhatsApp Bad News
व्हाट्सएप ने अभी हाल ही मे अधिकतर देशो मे इस अलर्ट को जारी किया है, जिसमे जिक्र किया जा रहा है, ज्यादातर युजर्स के Whatsapp नम्बर बहुत से हैकर बडी ही आसानी से हैक कर लेते है, और उसके बाद सबसे ज्यादा बात करने वाले युजर्स के पास हैकर्स पैसे माँगने के लिए मैसेज करते है, की मुझे इस खाते या किसी वालेट मे पैसो की जरुरत है, ऐसे मे युजर्स इसमे अंदाजा भी नही लगा पाता है, की यह कोई और है, और ऐसे मे एक बडे जालसाज को बिना किसी जानकारी के चुना लग जाता है। तो ऐसे मे इससे सावधान रहे।
इस प्राकर के 15 मांमले भारत मे अभी आए है, जिसकमे ज्यादातर मामलो मे लाखो रुपये का लेनदेन हुआ है, अधिकतर लोगो को इस मामले के लिए किसी को पैसे भेजने से पहले फोन काल कर एक बार पक्का करना आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा व्हाट्सएप पर माँगे जाने वाले पेैसो के बारे मे ज्यादा भरोसा न करें।
WhatsApp Latest News
व्हाट्सएप में नया फेसबुक बटन मिलेगा जिसमे अपनी स्टोरी को फेसबुक मे जोड या शेयर कर सकते है। इंस्टाग्राम यूजर्स को उनकी स्टोरी फेसबुक पर भी शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। अब व्हाट्सएप ने भी यही फीचर लॉन्च कर दिया है। व्हाट्सएप से फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी भी 24 घंटे के लिए आप शेयर कर सकेंगे। फरवरी में भारत में 4.5 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वॉट्सऐप ने जनवरी में 29 लाख अकाउंट बैन किए थे।