World Cup Final Match : IND VS AUS Final मैच मे मोदी का बडा ऐलान देशभर के लोग ध्यान दें

World Cup Final Match : वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज आयोजित होने वाला है, ऐसे मे भारत के अलावा विश्वभर मे इस मैच के लिए करोडो की संख्या मे लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इस मैच मे मोदी सरकार द्वारा कुछ बडे ऐलान भी किए है, जिसको भारत के प्रत्येक नागरिक को तुरन्त ध्यान देना चाहिए तथा आज आयोजित मैच मे कहॉ क्या खेला जाएगा तथा कुच जरुर सुचना के बारे मे भी यह खबर को जरुर पढे।

आज सभी 10 मुकाबलो मे भारत जीत दर्ज करने के बाद अन्तिम पडाव मे पहुच गई है, जिसमे सीधा मुकाबल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज यह मैच 2 बजे से लागू किया गया है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा। पर पीएम द्वारा किए गए कुछ बडे ऐलान के बारे मे नीच जरुर सूचना है, उसे जरुर पढे।

WORLD CUP FINAL MATCH
WORLD CUP FINAL MATCH

World Cup Final Match

आज वाले मैच मे भारत और आस्ट्रेलिया का मुकाबला होना है, यह भारत के लिए किसी त्यौहार से कम नही है, क्योकी आज भारत के कई बडे बाजार भी इस मैच की वजह से बंद रहेगे। वही अगर आज भारत जीत दर्ज करता है, तो भारत के अलावा देशभर के बडे मार्केट मे बम्पर छूट का भी ऐलान पहले ही कर दिया जा चुका है। यह मैच अहमदाबाद मे खेला जाएगा जबकि पूरे भारत मे इसका असर देखने को मिलेगा।

वही इंडियन रेलवे की तरफ से वर्ल्ड कप फाइल देखने जा रहे यात्रियो के लिए भारतीय रेलवे नई दिल्ली और अहमदाबाद के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है, जिसमे बहुत बडी संख्या मे दर्शक स्टेडियम पहुच चुके है। अब से कुछ ही घंटो बाद यह मैच शुरु किया जाएगा इसलिए आपको समय से पहले अपनी सीट रिजर्स कर लेनी है। वही स्टेशन और एयरपोर्ट पर भारतीय कलाकार नृत्य के साथ साथ बहुत से मनमोहक दृश्यो और नाच गानो से सभी क्रिकेट प्रेमियो का स्वागत करते आज नजर आ रहे है।

World Cup Final Match मे दो देशो के प्रधानमंत्री

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री दोनो आज के मैच को देखने स्टेडियम पर पहुचेगे जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, ऐसे मे बडी संख्या मे दोनो देशो के प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया है। वही मोदी, शाह आस्ट्रेलियाई पीएम-डिप्टी पीएम को भी यह न्योता दिया गया है।

रोहित बोले – जैसे पूरा टूर्नामेंट खेले वैसे फाइनल भी खेलेंगे कप्तान ने कहा प्लेइंग इलेवन पर फैसला टास के समय पिच के हिसाब से करेगे। फाइनल से पहले बोले रोहति कोच द्रविड का किरदार अहम, उनके लिए कुछ करने का समय है। वर्ल्ड कप फाइनल से Aviation Industry को मिला जबरदस्त बूस्ट, अहमादाबाद जाने वाली फ्लाइट की टिकट हुई सोल्ड आलट।

वर्ल्ड कप मैच मे 6 गुना बढे दाम

अहमदाबाद फ्लाइट – टिकट के दाम 6 गुना बढे : वर्ल्ड कप फाइनल के कारण 30 हजार पहुचा किराया, होटल रुम मे 2 लाख मे मिल रहा है। वही अहमदाबाद मे VIPs का मेला लगने वाला है, 100 से जेट के साथ 100 से ज्यादा दिग्गज उतरेगे मेहमानो की लिस्ट मे कई बडे लोग है। जिमे भारत के बडे बडे कारोबारी के साथ साथ, अभिनेत्री, नेता और चर्चित व्यक्ति भी शामिल होगे।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे पार्किक की नोक टेंशन स्टेडियम के चारो और 14 पार्किंग प्लाइट्स तैयारी, 15,000 टू व्हीलर और 4,750 फोर व्हीलर हो सकेगे पार्क हो सकती है। भारतीय क्रिकेट विश्व कप फाइल मैच से पहले भारतीय वायुसेना एयर शो करेगी जिसके बाद ही मैच का शुभारंभ होगा।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.