World Big Shocking News : पृथ्वी के लिए खतरा, कभी भी टकरा सकता है ये खतरनाक एस्टेरॉयड
Planet Killer Asteroid : पृथ्वी पर आए दिन कोई न कोई खतर मडराता रहता है, ऐसे मे सम्पूर्ण देश के वैज्ञानिक को कुछ न कुछ मिलता रहता है, जिससे अभी हाल ही मे एक बहुत ही बडी खबर चर्चा का विषय बनी हुई है, जो की पृथ्वी के लिए खतरा हो सकता है, वैज्ञानिको द्वारा इस प्लेनेट किलर एस्टराइड के विषय मे विस्तृत बात समाचार एजेंसी द्वारा की गई जिसमे उन्होने स्पष्ट रुप से कुछ शक्तिशाली एस्टराइट पृथ्वी से कभी भी टकरा सतका है, ऐसे बताया जा रहा है।

Planet Killer Asteroid
दावा किया जा रहा है, की उपलब्ध एस्टेराइड सूरज की तेज रोशनी, चमक के कारण ठीक ढंग से दिखाई नही देते है, ऐसे मे ये हमेशा छिपे रहते है, और इतनी तेजी से यह पृथ्वी के नजदीक आकर टकरा सकते है, जिससे वैज्ञानिक इसे रोकने मे असमर्थ हो सकते है। आपको पता दे की यह बेहद विशाल और शक्तिशाली है, जो पृथ्वी को काफी ज्यादा विनाश करने मे सझम है।
Asteroid के बारे मे
खगोलविदो द्वारा इस उल्कापिंड को खोजा गया जो सूरज की रोशनी मे छिपा हुआ था। उपलब्ध उल्कापिंड का क्षेत्रफल 2 किलोमीटर तक का बताया जा रहा है, पर जैसे ही यह पृथ्वी से टकराएगा इतनी बडी और बजनी चीज के टकराने से पृथ्वी के छुके हुए एंगल को गडबड कर सकता है, जिससे पृथ्वी का या तो तापमान बढने लगेगा या घटने ऐसे मे इस बारे मे ठीक ढंग से उचित निर्णय बताना अभी ठीक नही है, फिलहाल इसका नाम 2022 AP7 रखा गया है, और इसकी बकायदे जॉच की जा रही है।