New Rate List : देशभर मे आज से नया रेट लागू जाने क्या सस्ता हुआ क्या महंगा बदल गया सबकुछ

New Rate List : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज बजट 2023-24 जारी कर दिया जा चुका है, जिसमे वित्त मंत्री सीता रमण द्वारा बजट जारी किया गया है, ऐसे मे भारत के अन्तर्गत लाखो लोगो की निगाहे अटकी हुई थी जिसके चलते लोगो को बजट के बाद सबसे ज्यादा जरुरी जीचे यह जाननी थी की वास्तव मे बजट के बाद कौन से चीजे मँहगी व कौन सी चीजे सस्ती होगी ऐसे मे सरकार द्वारा जारी बजट के अनुसार पूरी लिस्ट नीचे जारी कर दि जा चुकी है, जिसे आपको ध्यान देना होगा।

new rate list
new rate list

सस्ते समान की लिस्ट

बजट मे नीचे दिए गए निम्न सामान को सरकार द्वारा सस्ते कर दिए गए है, जो की इस प्रकार है।

  • LED टीवी,
  • कपड़ा,
  • साइकिल,
  • मोबाइल फोन,
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स,
  • लिथियम सेल्स,
  • खिलौना,
  • मोबाइल कैमरा लेंस,
  • हीरे के आभूषण,
  • बायोगैस से जुड़ी चीजें
  • वगैरह-वगैरह

मँहगे समान की लिस्ट

  • सोना, चांदी और प्लैटिनम
  • विदेशी किचन चिमनी,
  • एक्स-रे मशीन,
  • विदेशी खिलौने,
  • छाता,
  • सिगरेट,
  • शराब
  • सिगरेट और इंपोर्टेड ज्यूलरी
  • वगैरह-वगैरह
अपने प्रश्न पूछे