Fortuner Top Model : फार्च्यूनर मात्र 2 लाख रुपये मे मिल रही है केवल 90 दिन पुरानी टाप माडल

गाडियो का शौख किसे नही होता है, ऐसे मे गाडी की चाहन रखने वालो के लिए यह खबर काफी ज्यादा तेजी से चर्चा मे है, ऐसे मे अगर आप भी कोई बडी गाडी खरीदना चाहते है, तो सबसे पहले आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए की आप मात्र कुछ ही हजार मे बहुत ही सस्ती 2 पहिया, चार पहिया वाहन को खरीद सकते है, बहुत लोग पहुच रहे है, इस जगह जहा पर कई प्रकार की गाडियो की निलामी होने वाली है, जिसमे फार्च्यूनर टाप माडल की भी निलामी होनी है, आइए जानते है ,इस बारे मे विस्तृत जानकारी।

fortuner car nilami start
fortuner car nilami start

Fortuner Top Model Nilami

फार्च्यूनर के अलावा अन्य 166 वाहनो कि निलामी इन दिनो मद्य निषेध विभाग द्वारा कि जाने वाली है, जिसमे अवैध कार्यो मे प्रयोग होने वाली गाडियो को जब्त कर बिक्री के लिए निलामी मे 166 वाहनो को रखा गया है, जिसमे 50 से ज्यादा दो पहिया वाहन है, बाकी सभी 4 पहिया वाहन भी है, ऐसे मे इसमे कई प्रकार की कारे है, जो बहुत ही कम रेट मे निलामी के लिए खडी है, जिसमे सबसे ज्यादा जर्चा फार्च्यूनर की है, जिसके लिए कई लोग बिहार के गोपालगंज मे पहुच रहे है।

निलामी की शुरुआत 10 हजार रुपये से शुरु की जाएगी जिसमे कार, बाइक, ट्रैक्टर, ट्रक आदि कई वाहन भी शामिल है, सभी वाहनो की निलामी न्यूनतम 10 हजार से शुरु की जाएगी। निलामी की प्रक्रिया उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट की 20 फीसद रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।

Car Nilami Full Explain

निलामी प्रक्रिया मे खरीददार का उपलब्ध होना जरुरी है, और समय रहते आपको विभाग मे जानकारी लेनी होगी जिसेक बाद आपके पास बोली लगाने के बाद उच्च रेट वाले व्यक्ति को गाडी सौप दी जाएगी जिसके लिए Cash या कुछ प्रतिशत रकम को ड्राफ्ट के रुप मे और कुछ चेक के रुप मे जमा करना होगा गाडियो के कागज व दस्तावेज विभाग द्वारा दिए जाएगे उक्त प्रक्रिया मे प्रशासन कि उपलब्धि रहेगी।

अपने प्रश्न पूछे