UP NEWS : उत्तर प्रदेश मे आज योगी सरकार ने बहुत बडा ऐलान कर दिया पूरे युपी वाले ध्यान दें
UP News : उत्तर प्रदेश मे आज योगी सरकार ने कई बहुत बडे ऐलान किए है जिसके बारे मे ज्यादातर लोगो को ठीक ढंग से जानकारी होगी उनके लिए यह काफी महत्वपूर्ण खबर हो सकती है, दी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यान दें तथा मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशो का सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश मे प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना आवश्यक है, नीचे हमने प्रदेश मे होने वाली प्रमुख खबरो को प्रस्तुत किया हुआ है, अगर आप युपी के नागरिक है, तो आपको ध्यान देना आवश्यक है।

UP NEWS
गोरखपुर मे एक नई योजना की शुरुआत की गई थी जिसमे 22,445 दुकानदारो ने मुक्त लोन की मदद से अपने करोबार की बढोत्तरी की है, इस योजना की शुरुआत अभी हाल ही मे प्रदेश सरकार के अन्तर्गत जारी की गई थी। जिसे पीएम स्वनिधि योजना के नाम से जारी किया गया था।
अयोध्या मे 156 देशो के लोग जल से राम मंदिर का अभिषेक करेगे जिसमे फीजी, मंगोलिया, डेनमार्क, भूटान, रोमानिया, हैती, ग्रीस, कोमोरोस, कबेवर्डे, मोन्टीनीग्रो, टुवालु, अल्बानिया, तिब्तत सहित 13 राजदूत प्रमुख रुप से शामिल हुए है।
सरकार का एक बडा ऐलान हुआ है, जिसमे GAT कारोबारियो को मिलेगा दुर्घटना बीमा का लाभ, सरलता से अब कर्ज भी मिलेगा।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
दुश्मन की हर गतिविध की सूचना देगा अत्य़ाधुनिक ड्रोन, आर्मी डिजाइन को भाया इसे स्वदेशी तकनीक से विकसित किया है। जिसे अब आर्मी ने अपना लिया है।
चंदौली से कोलकाता के लिए 686 किलोमीटर रोड बनाने का ऐलान किया है, 13 से 14 घण्टे लगने वाले समय को अब महज 6 घण्टो मे पूरा किया जा सकेगा। 24275 करोड रुपये इस योजना के लिए दिए जाएगे।
कोरोना को लेकर देशभर मे अलर्ट जारी कल पूरे भारत की बात करे तो 10 हजार से ज्यादा मामले कल आए है, जबकि उत्तर प्रदेश मे भी तेजी से कोरोना फैल रहा है।
युपी को जल्द 660 मेगावाट की बिजली मिलने वाली है, ऐसे मे प्रदेश सरकार काफी लम्बे समय से इस प्रोजेक्ट को शुरु करने मे लगी थी जिसके लिए इसकी टेस्टिंग को पूरा कर लिया गया है।
युपी मे योगी सरकार बेटियो को 2-2 लाख रुपये देगी। युपी भाग्य लक्ष्मी योजना की शुरुआत सरकार द्वारा की गई है, जिसके लिए सरकार ने आवेदन के माध्यम से इसके लिए प्रक्रिया को जारी किया गया था अगर आपके घर मे भी लडकी है, तो तुरन्त इस योजना का लाभ उठाए।