UP NEWS: उत्तर प्रदेश वालो के लिए सीएम योगी का अबतक का सबसे बडा ऐलान बैठक मे बडा निर्णय
UP NEWS: प्रदेश मे प्रतिदिन सरकार द्वारा कोई न कोई ऐलान किए जाते रहते है, ऐसे मे बडी संख्या मे कुछ प्रमुख खबरो को नीचे प्रस्तुत किया गया है। ऐसे मे अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य से है, तो इस पूरी खबर को ध्यान से पढना होगा तथा दी जाने वाली खबर को दिए गए व्हाट्सएप शेयर बटन की मदद से किसी और को भी शेयर जरुर करें।

UP NEWS
उत्तर प्रदेश मे आज 760 नगर निकायो का फैसला आएगा जिसमे सुबह 8 बजे से ही लोग रिजल्ट की आस लगाए बैठे है, ऐसे मे12 सीटो पर भाजपा का पलरा भारी वही 4 सीटो पर सपा का पलरा भारी बताया जा रहा है।
इस बार विजयी प्रत्याशी के लिए नया निर्देश प्रशासन द्वारा जारी किया गया है, जिसमे प्रशासन ने अलर्ट दिया है, की विजेता प्रत्याशी अगर किसी भी प्रकार का कोई डीजे, जुलुश, आतिशबाजी, रोड शो नही किया जाएगा। ऐसे पाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके है।
प्रयागराज मे किन्नरो ने देखी द केरल स्टोरी किन्नर बोले धर्म परिवर्तन पर पूरी तरह से रोक लगाने की जरुरत है। वही तुमिलानाडु को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस कहा पूरे देश मे फिल्म चल रही है, तो आपको क्या दिक्कत है।
उत्तर प्रदेश प्रमुख समाचार
लखनऊ मे द केरल स्टोरी आने के बाद UP मे पहले लागू किया गया लब जिहाद विरोधी कानून प्रदेश मे लव जिहाद व धर्मानतरण पर अंकुश लगाने पर सरकार का नया नियम लागू।
युपी मे अब हर थाने की मानिटरिंग होगी चप्पे चप्पे पर होगी नजर, सरकार ने दी इस योजना को मंजूरी। प्रत्येक थाने मे लगेगे अब CCTV कैमरें।
प्रदेश मे जल्द लागू होगी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट व्यवस्था जल्द ही लागू करने की मांग वकीलो ने की। तथा इस अधिवक्ता कल्याण निधि योजना की राशि बढाकर 10 लाख रुपये किए जाने की माँग की।
योगी कैबिनेट से 27 प्रस्ताव पास 5 संस्थानो को मिलेगी युनिवर्सिटी की मान्यता, बुनकरो को बिजली बकाया मे मिली छूट।
महिला किसानो को जैविक खेती के प्रति किया जागरुक घर पर ही सब्जियो उगाने के साथ मिट्टी के उपचार की दी जानकारी।
जेष्ठ माह की शुरुआत के साथ बढी फलो की डिमांड GI टैग वाला लंगडा आम की मांग अन्य राज्यो मे तेज।