School Holiday : देशभर के सभी स्कूलो मे रक्षाबंधन की छुट्टी का ऐलान इतने दिन बंद रहेगे सभी स्कूल लिस्ट देखे

School Holiday : स्कूलो मे छुट्टी के लिए सबसे ज्यादा बच्चो को खुशी होती है, क्योकी अभी हाल ही मे अगस्त और सितम्बर महीने मे बहुत सी छुट्टीया होनी है, जैसा की हमने अपने पिछली खबर मे विस्तार से बताया था कि दोनो महिनो मे कुल मिलाकर कितनी छुट्टीया की जानी है, वही आपको बता दे की रक्षाबंधन के पर्व पर देशभर मे स्कूलो मे कितने दिन की छुट्टी का ऐलान किया जाएगा तथा किस कक्षा से लेकर किस कक्षा तक यह छुट्टी के लिए प्रावधान रखा गया है, ऐसे मे स्कूल बंद व खुलने कि स्थिति के साथ साथ और कितने दिन बंद रहेगे स्कूल इसकी पूरी लिस्ट नीचे प्रस्तुत की गई है।

school holiday in rakshanbandhan
school holiday in rakshanbandhan

School Holiday

स्कूल मे छुट्टीया होती ही रहती है, और आगामी देशभर का प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन के पर्व नजदीक आ चुके है, ऐसे मे बहुत से लोग अलग अलग राज्यो मे रहकर पढाई करते है, तो उनके लिए भी इस छुट्टी का बहुत ही बडी महत्व है, रक्षाबंधन मे समय से अपने घर पहुचने का तो आपको बता दे की रक्षाबंधन का त्योहार हमारे भारत मे दो दिन मनाया जाएगा पहला क्योकी यह रक्षाबंधन कुछ राज्यो मे 30 अगस्त दिन बुधवार को मनाया जाएगा तो कुछ राज्यो मे 31 अगस्त दिन गुरुवार को भी मनाया जाएगा।

  • 30 अगस्त (बुधवार)- रक्षा बंधन- राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में 30 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा तो बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 अगस्त (गुरुवार)- रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, Pang-Lhabsol के अवसर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और असम सहित देश के कई अन्य राज्यों में रक्षा बंधन की छुट्टी रहेगी.

स्कूलो मे छुट्टी की लिस्ट

ऊपरोक्त दिए गए त्यौहार की छुट्टी सभी सरकार और गैर सरकार स्कूल कालेज संस्थानो मे रहेगी वही कोचिंग और अन्य स्थानो मे 3 दिन कि छुट्टी की जा सकती है, ऐसे मे आपको समय रहते इसकी सुचना आपको स्कूल, कालेज मे जल्दी सूचना जारी कर दी जाएगी। नीचे आपको अन्य छुट्टीयो की पूरी लिस्ट को देखना है, की आखिर इसके बाद और कितने दिन कि छुट्टी की जा सकती है।

सितम्बर महीने मे छुट्टी की लिस्ट
  • 3 सितंबर रविवार
  • 7 सितंबर जन्माष्टमी
  • 10 सितंबर रविवार
  • 17 सितंबर रविवार
  • 19 सितंबर गणेशचतुर्थी
  • 20 सितंबर गणेशचतुर्थी की छुट्टी
  • 23 सितंबर वीरो का शहादत दिवस
  • 24 सितंबर रविवार
  • 29 ईद-ए-मिलाद के बाद छुट्टी (श्री गुरू नारायण जयंती)
अपने प्रश्न पूछे