Anganwadi Vacancy आंगनवाडी सहायिका, मिनी आशा के पदो पर गॉव मे नौकरी सीधी भर्ती
Anganwadi Vacancy : देशभर मे आंगनवाडी को लेकर सरकार दिन प्रतिदिन आपने कार्यो को बढा रही है, जिसमे ग्रामीण स्तर पर आंगनवाडी की भर्ती और उनकी ग्रोथ पर विशेष फोकस कर रही है, ऐसे मे प्रत्येक व्यक्ति को आयोजित की जाने वाली आंगनवाडी भर्ती के बारे मे विस्तृत जानकारी पता होनी चाहिए।
आंगनवाडी भर्ती का इंतजार ज्यादातर सभी राज्यो मे किया जा रहा है, तो उनके लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी एक राज्य मे 7 जिलो मे बिना परीक्षा के नौकरी जारी की गई है, जिसमे पात्रता पूर्ण होने पर अगर आप आवेदन करते है, तो आपको खाली पडे पदो पर नौकरी तो मिलेगी ही वही गॉव मे ही नौकरी मिलेगी।

Anganwadi Vacancy
आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिशु पालना गृह कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिन, सहायिका जैसे पदो के लिए फार्म जारी किया है। जिसमे आपको कुछ बिन्दुओ को ध्यान मे रखकर फार्म को भरके जमा करना होगा। आयोजित जारी होने वाली भर्ती के लिए कुछ पात्रता वाले योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएगे इसलिए नीचे दिए गए लिंक की मदद से आपको पहले नाटिफिकेशन को पढना होगा इसके बाद ही आवेदन फार्म भरना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
उपलब्ध भर्ती के लिए लगने वाली जरुरी दस्तावेज की बात करें तो आपके पास नीचे दिए गए निम्निलिखित योग्यता वाले दस्तावेज होने आवश्यक है।
- अधिकतम शैक्षणिक योग्यता अंकतालिका, प्रमाण पत्र
- NTT Certificate
- मतदाता पहचान पत्र
- राश कार्ड
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- विवाह पंजियन प्रमाण पत्र
- कास्ट सर्टिफिकेट
- RSCIT, PGDCA Certificate
- BPL Card
- NFSA अन्त्योदय कार्ड
शैक्षणिक योग्यता
आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता, शिशुपालना गृह कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी हेतु कम से कम 12वीं पास होना चाहिए वही साथिन व सहायिका के पदो के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। इसमे सबसे जरुरी योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार को विवाहिता होना चाहिए या विधवा हेतु प्रमाण पत्र होना जरुरी है। जबकी साथिन के पद पर आवेदन करने वाली महिला विवाहित होना आवश्यक नही है।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होगी, लेकिन अनुसुचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजन (गति आधारित – प्रमस्तिष्क घात, रोगमुक्त के प्रकरण मे अधिकतम आयु 45 वर्ष तक की होगी।
आवेदन फार्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरु : 06/03/2024
- आवेदन की आख़िरी तारीख़ : 09/04/2024
Important Links
आवेदन फॉर्म- Click Here
Hanumangarh (Last date 4th April),
Churu District (Last date 2th April),
Dausa District (Last date 5th April)
Jhunjhunu District (Last date 8th April),
Bikaner District (Last date 9th April),
Ajmer District (Last date 6th April),
Sikar District (Last date 8th April),