Big Billion Day Sale : अमेजान और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल से 10 दिन मे लाखो रुपये कमाने का मौका

Amazon & Flipkart Big Billion Day Sale : साल की सबसे बड़ी सेल होती है अमेजॉन पर चलती है ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट पर चलती है बिग बिलीयन डेज सेल और भाई साहब इनमें इतनी जबरदस्त जबरदस्त ऑफर्स इतनी जबरदस्त जबरदस्त डील देखने को मिलती है, कि भैया लोग दबा के शॉपिंग करते हैं मतलब इतने शॉपिंग करते हैं आपके घरों में पूरे साल भर के लोग बचत करते हैं सब कुछ लगा देते हैं लेकिन इन सेल्स का फायदा उठाकर हर साल बहुत से स्मार्ट से बिजनेस करने वाले लोग बहुत पैसा कमाते हैं मतलब 10 दिन में लाखों रुपए कमा लेते हैं कैसे कैसे कमाते हैं वह आज मैं आपको बताने वाला हूं।

flipkart amazon big billion sale
flipkart amazon big billion sale

Amazon Big Billion Sale

तो अगर आप एक नए यूट्यूबर, सेलर, बिजनेस करने वाले, एड रन करने वाले या कोई भी पैसे कमाने के इच्छुक है, तो आपको नहीं पता होगा की इन सेल का उपयोग करके आप कैसे लाखों रुपए छाप सकते हैं मैं आपको दो तीन पॉसिबल तरीके जिसे आपके पैसे बनेंगे सबसे पहला तरीका अगर आप अमेजॉन पर एक एफिलिएट मार्केटिंग का अकाउंट बनाकर रखे हुए है, तो यह आपके लिए बेस्ट है नहीं बना कर रखे हुए तो भैया बना लो बहुत इजी है इस लिंक https://affiliate-program.amazon.in/home पर क्लिक करके बनाते हैं।

Flipkart Big Billion Sale

दूसरा अगर आपका फ्लिपकार्ट पर अगर पुराने पर फ्लिपकार्ट पर भी आपका अफिलिएट का जो अकाउंट बना हुआ है तब तो ठीक है और अगर नहीं बना तो नया अब नहीं बना पाओगे फ्लिपकार्ट फिलहाल एफिलिएट अकाउंट बनाना बंद कर दिया है, और अमेजॉन है इनमें बहुत सारी डील्स आती है आप थोड़ा सा अपडेट रहेंगे तो आपको इतनी सारी डील्स के बारे में पता चलेगा तो वहां से क्या करूं आप कोई ऐसा प्रोडक्ट खोजना होगा  जो आपको लेकर बहुत यूनिक प्रोडक्ट पर इसके डिमांड बहुत मिल रहा है , अब कैसे पैसे कमाने है, इस बारे मे ध्यान दें।

Flipkart Amazon से पैसे कैसे कमाए

दोनो एप मे से अच्छे प्रोडक्ट का चुनाव करें जिसमे आपको ज्यादा कमाई और हाई डिमांड होती है, इन प्रोडक्ट को आपको चुनना है, फिर इन्ही से सम्बन्धित आपको YouTube Shorts, Reels बनानी शुरु कर देनी है, 1 दिन मे 4 से 5 बस फिर क्या आपकी कोइ न कोई विडियो वायरल हो जाएगी और आप आसानी से उस एक विडियो के बदले अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, पर उसमे आपको कमेंट मे या विडियो मे ये मेंशन करना होगा की अगर यह प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते है, तो  लिंक कमेंट मे है।

इसके अलावा आजकल एक व्हाट्सएप चैनल बनाएं आप वहां पर चैनल पर जो है लिंक प्रोवाइड कर सकते हो डील का अगर आपके पास कोई टेलीग्राम ग्रुप है टेलीग्राम चैनल वहां पर भी आप जो लिंक प्रोवाइड कर सकते हो वहां से भी पैसे कमा सकते हो तो दुनिया भर के डील आने वाली है थोड़ा-थोड़ा और फोंस के अलावा कुछ यूनिक आइटम खरीदने जूते खरीदने कपड़े भी खरीदते हैं तो जब भी कोई ऑफर आए प्रोडक्ट का क्लब करके एक वीडियो बना दो कि भाई यह प्रोडक्ट मिल रहा है सेल में डील के ऊपर आप वीडियो बना जितना बन सकते हो और अगर आप Shorts बनाते हो तो आपके लिए तो कमाल है भैया एक दिन में तीन-चार शॉट बना आपको कुछ नहीं करना जो भी अमेजॉन का प्रोडक्ट आपको मिल रहा है उसका फोटो निकालो और तुरंत Shorts बना दो हर साल यूट्यूबर ऐसा करते और बहुत ज्यादा पैसा कमाते क्योंकि इनकी सच बहुत ज्यादा होती है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.