अगस्त मे सरकार द्वारा बहुत सी चीजो को सस्ता और कुछ चीजो को मँहगा किया गया है, ऐसे मे यह अपडेट आपके लिए काफी ज्यादा जरुरी हो सकता है, क्योकी सरकार द्वारा अगस्त महीने से गैस, दूध, सोना, चादी, पेट्रोल डीजल, गाडिया आदि बहुत कुछ सस्ता एवं मँहगा मे बदलाव किया है, देशभर मे इन बदलाव को लागू कर दिया जा चुका है, जिसके बारे मे समय रहते अधिकतर लोगो को ठीक ढंग से नही पता होता है, तो उनके लिए यह प्रमुख और महत्वपूर्ण खबर हो सकती है।
अगस्त से क्या सस्ता क्या मँहगा
अगस्त से देशभर मे गैसे सिलेण्डर, टमाटर, सब्जिया, सोना और चादी, ब्रोकरेज, दूध, कार, बाईक, टैक्स, बैक लोन, ब्याज आदि बहुत से चीजो मे बढोत्तरी तथा कटौती की गई है।
रसोई का बजट टमाटर की वजह से गडबडाया हुआ था ऐसे मे बेंगलूरु मे अगस्त से सस्ती हो गई है, सब्जियो के भाव। वही सोना चादी के भाव भी काफी ज्यादा सस्ते हुए है, क्योकी ताजा अपडेट के कारण सोने का नया रेट 59499 रुपये प्रति 10 ग्राम फिसल गया वही चादी मे 350 रुपये की गिरावट के बाद 75075 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
जुलाई अगस्त मे 6% को पार कर सकती है, खुदरा मँहगाई, ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने जताई आशंका, वही अगस्त से महंगी होने जा रही है, सभी कंपनियो की कारे। 60 हजार ज्यादा तक होगा कीमत मे इजाफा। यह कारे SUV कारो के रेट मे बढोत्तरी देखने को मिलेगी।
जीएसटी काउंसिल की बैठक के दौरान 4 मीटर से बडी एसयूवी पर 2% सैस बढा दिया गया है, अब ये 22 प्रतिशत की दर से लिया जाएगा। इन कारो के रेट बढे लिस्ट देखे। टाटा सफारी, हैरियर, टोयोटा इनोवा, फार्च्यूनर, स्कार्पियो, एक्यूवी 700, थार जैसी कई गाडिया जो 4 मीटर से ज्यादा और 1500 सीसी इंजन कैपेसिटी से ऊपर है, उनकी ही कीमते बढ जाएगी।
अगस्त से देशभर मे ये सब सस्ता और मंहगा
झारखंड की राजधानी राची मे 1 अगस्त से जमीन व फ्लैट मँहगे होगे अधिकतम 10% वृृद्धि का प्रावधान रखा गया है। वही कई और भी जिलो मे रेट बढे है। क्योकी रजिस्ट्री शुल्क अब मँहगा हो चुका है।
विदेशो मे गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगने के बाद दाम धडाम हुआ करोबारियो को बहुत बडा नुकसान भी हुआ है। क्योकी त्योहारी मांग को देखते हुए शक्कर की कीमतो मे बढोत्तरी देखने को मिलेगी। ई नीलामी मे 200 रुपये सस्ता हुआ गेहूँ, वाराणसी FCI ने जून से अब तक 52500 कुंतल गेहू बेची चावल की भी होगी ई निलामी।
वही रिलाइंस ने अभी हाल ही मे जिओ बुक को लान्च किया है, यह भारत का सबसे सस्ता लैपटाप होगा जिसे आप 5 अगस्त से खरीद सकेगे इसकी कीमत 16 हजार रुपये से शुरु हो रही है। वही OLA के सीईओ का ऐलान आ चुका है, 15 अगस्त तक सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का किया वादा। क्योकी OLA S1 Air कंपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, महज 1 लाख रुपये मे उपलब्ध होगा।
अगस्त से सस्ती हो सकती है, दवाए भी क्योकी स्वास्थय मंत्रालय ने इसके लिए निर्देश जारी कर सती है, क्योकी मंत्रालय मे प्लानिंग की जा रही है। वही अब तक का भारत का सबसे सस्ता 5g स्मार्टफोन को लान्च किया जा चुका है, Redmi 12 5G यह अब आनलाइन उपलब्ध है।
1 अगस्त से दूध 3 रुपये बढ जाएगा क्योकी पिछले कई महीने से चारा एवं राशन की बढोत्तरी के बाद नंदिनी डेयरी के दूध के रेट बढ जाएगे। इससे कर्नाटक मे असर दिखेगा। वही मंहगाई के साथ साथ अमेरिका फेड रिजर्व ने अपना लोन 10 अगस्त 2023 से मँहगा करने जा रही है, क्योकी RBI की तरफ से कोई न कोई फैसला जल्द ही आने वाला है।
गैस सिलेण्डर और पेट्रोल डीजल की बात करे तो सरकार ने अभी हाल ही मे कमर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम मे 100 रुपये की कटौती की है, जिसके बाद तेल के रेट मे कोई बदलाव देखने को नही मिला है, इससे सम्बन्धित अन्य जानकारी आप इस लेख मे भी पढ सकते है, कृपया इसे दिए गए व्हाट्सएप बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |