UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर सीएम योगी का ऐलान यूपी के सभी लोग ध्यान से सुनलो बडी अपडेट

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है। योगी सरकार किए गए कुछ बहुत बडे ऐलान के साथ साथ तमाम सरकारी योजनाओ के साथ साथ प्रदेश मे मौसम, स्वास्थ्य, योजनाओ, समस्या, समाधान पर पूरी अपडेट को प्रस्तुत किया गया है, आप अगर Uttar Pradesh के निवासी है, तो आपको इस खबर को पूरा पढना जरुरी है, तथा दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर य़ह खबर शेयर करें।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

सबसे पहले मौसम समाचार देखते है, IMD का आया बडा अपडेट, यूपी मे मानसून हुआ उग्र, कई जिलो मे तूफान बारिश की चेतावनी, यूपी मे अगले 4 दिनो मे होगी झमाझम बारिश पूर्वी इलाको मे आज हो सकती है बूंदाबांदी। यूपी के 13 शहरो मे भारी बारिश का अलर्ट लखनऊ मे सुबह बारिश 6 अगस्त तक ऐसा ही रहेगा मौसम 29 जिलो मे सूखे के हालात।
योगी कैबिनेट मे 32 प्रस्ताव पास किए कहा 5G सेवाएं सस्ती होगी विंध्य बुंदेलखंड और हिमालय तराई मे एडवेंचर स्पोर्ट शुरू होंगे। सबसे पहले हर जिलो मे वाहन की जांच के लिए फिटनेस सेंटर खोले जाने की मंजूरी मिली है। वही 5G नेटवर्क हर जिले मे लगाने के लिए कहा, योगी सरकार का एक और बडा फैसला जुर्माना लेकर खत्म होंगे छोटे अपराध के मुकदमे, नई स्पोर्ट्स पॉलिसी को मिली मंजूरी। यूपी मे स्कूल स्टैंडर्ड अथॉरिटी का होगा गठन सीएम ने दिए निर्देश, स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क और हर स्टूडेंट का हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड बनाने पर जोर।
अब केवल 5000 के स्टांप पर होंगे करोडो की सम्पति का रजिस्ट्री की सुविधा, कैबिनेट का फैसला, जानिए किसे मिलेगा फायदा। अब 5000 रूपए की स्टांप ड्यूटी से अपनो के नाम करे संपत्ति की लिखा-पढी योगी सरकार का बडा फैसला। किसानो के लिए बडी खुशखबरी कृषि का डिजिटल इंफ्रा तैयार करने की दिशा मे योगी सरकार की बडी पहल, फसलो का होगा रियल टाइम सर्वे।
उत्तर प्रदेश मे श्री अन्न को बढावा देगी योगी सरकार जिलो मे जागरूकता कार्यक्रम होंगे, डीएम की अध्यक्षता मे बनी कमेटी करेगी निरिक्षण। GIDA मे CWC खोलेगा यूपी का पहला इंडस्ट्रियल वेयरहाउस प्रोजेक्ट का हुआ भूमिपूजन 50 करोड का होगा निवेश, 1000 लोगो को मिलेगा रोजगार। 30 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियो के काम की खबर UP PET 2023 के लिए आवेदन आज से शुरू हो चुका है, लास्ट डेट 30 अगस्त निर्धारित।
एक अजब मामला देखने को मिला है, जोकी यह 5 लाख मे से एक को होता है, ऐसे मे लखनऊ मे 13 महीने की बच्ची मे विकसित हो गया भ्रुण KGMU मे सर्जरी करके बचाई जान।
उत्तर प्रदेश मे कृषि विभाग की तरफ से समस्याओ का 48 घंटे मे समाधान के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमे हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है, जहा पर कृषि के एक्सपर्ट बताएगे अपनी समस्या का समाधान।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

फसल बीमा योजना के लिए 10 अगस्त तक कराएं पंजीकरण कृषि उप निदेशक बोले- कॉमन सेंटर, बीम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराए किसान।
अयोध्या मे लगेगी सोलर विद्युत उत्पादन परियोजना, पूर्वांचल-बुंदेलखंड मे उद्योग को बढावा मिलेगा, IIT कानपुर का एयर प्यूरीफायर हर कीटाणु पर भारी पहला ऐसा प्यूरीफायर जो बिना रोक 6 महीने तक करेगा काम, इलेक्ट्रिसीटी की भी जरुरत हनी होगी। वर्तमान समय मे तेजी से फैल रहा है आई फ्लू जिससे बहुत से बच्चो के साथ साथ अब बडे भी इसका शिकार हो रहे है।
उत्तर प्रदेश मे अब सातो दिन खुल सकेगी बाजारो की दुकाने, बस दुकानदार को करना होगा यह काम जिर्मान जैसा अब कुछ नही लगेगा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर से 5000 साधु संत आएगे 136 परंपराओ के संतो को किया जा रहा आमंत्रित।
बनारस मे मोदी का बडा ऐलान 463 करोड रुपये की सौगात बनारस स्टेशन को अब और भी भव्य करने की तैयारी। मेरठ मे अब नया नियम स्टाल लगाने की आधी धनराशि देगी सरकार ग्रेटर नोएडा के MSME मार्ट मे करे उत्पादो की बिक्री। वही अब अमेठी मे एक बूथ पर वोट डाल सकेगे परिवार के सभी सदस्य विशेष अभियान चलाकर दूर की जाएगी त्रुटिया।
प्रयागराज महाकुंभ मे चार सो करोड की 36 परियोजनाओ पर बनी सहमति देश की दिग्गज कंपनी से ली जाएगी कंसल्टेंसी। कानपुर मे डेगू मरीजो की संख्या फिर से बढ रही है ऐसे मे बडी संख्या मे 78 लोगो का सैपल लिया गया जिससे मामले बढने लगे है।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.