Azadi Ka Amrit Mahotsav : क्या आप जानते है, आजादी के समय पेट्रोल, डीजल, सोना, चॉदी कितने रेट मे थे

Azadi Ka Amrit Mahotsav : प्यारे देशवासियो जैसा की आप सभी को पता होगा की आजादी को 75 वर्ष पूरे होने वाले है, और ऐसे मे 15 अगस्त को भारत आजात हुआ था पर उस वक्त आजादी के समय भारत मे रोजमर्रा वाले सामान की कीमते क्या कितनी थी और तब से लेकर अब तक कितना क्या बदलाव देखने को मिला इस बारे मे नीचे हमने बहुत कुछ बातो को विस्तार से बताया है, हम चाहते है, आप ये सभी चीजो के बारे मे जाने और समझे।

ajadi secret

Azadi Ke Time Rate

आजादी के समय के रेट और अब के रेट मे कई सौ गुना अन्तर देखने को मिला है, ऐसे मे उस वक्त अगर कोई भी चीजो के दाम मे 1-2 पैसे की बढोत्तरी होती थी तो वह बहुत ज्यादा लगता था आज के जमाने और बीते 75 वर्षो की किमतो पर एक बार नजर डालते है।

देश को आजादी मिले 75 वर्ष होने को है,  ऐसे मे सोने के रेट आजादी के समय अर्थात 1947 मे 88.62 रुपये प्रति दस ग्राम थी और अभी के वक्त 52 हजार के रेट मे 10 ग्राम सोने की कीमत है, तो देखा जाए तो 527 गुना रेट मे बढोत्तरी देखी गई है।

चॉदी की बात करे तो आजादी के समय चॉदी 107 रुपये प्रति किलो थी पर उपलब्ध समय मे 62 हजार के रेट पर है, ऐसे मे तब से अब तक 684 गुना ज्यादा है।

75 वर्ष पहले के रेट

  • चावल आजादी के वक्त 12 पैसे प्रति किलो था और आज 40 रुपये प्रति किलो।
  • चीनी 40 पैसे प्रति किलो था और आज 42 रुपये प्रति किलो।
  • आलू 25 पैसे प्रति किलो था आज 30 रुपये प्रति किलो।
  • पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर था और आज 97 रुपये प्रति लीटर
  • साइकिल पहले 20 रुपये मे मिल जाती थी आज 8000 रुपये।

क्या कहते आप इस बारे मे की पहले के रेट और अब के रेट मे क्या अन्तर आपको देखने को मिला इस बारे मे अपनी राय नीचे कमेंट मे जरुर दें।