CNG Bikes : भारत मे इन दिनो सीएनजी अर्थात गैस से चलने वाली बाईक अभी नही लान्च हुई है, लेकिन बहुत सी कम्पनी की टेस्टिंग भी पूरी कर ली है, केवल मार्केट मे लान्च करने की तैयारी मे है, ऐसे मे बडी संख्या मे ताजा खबरो से अभी हाल ही मे एक खबर आ रही है, की सबसे ज्यादा एवरेज वाली गाडिया बनाने वाली कम्पनी BAJAJ बहुत जल्द ही CNG Bikes को लान्च कर सकती है, आइए जानते है, इस बाइक के बारे मे विस्तार से तथा कितने क्या रेट मे मिलेगी वही एवरेज के साथ साथ अन्य क्या क्या अपडेट है।
CNG Bikes
Bajaj द्वारा इको प्रेंडली बाइक बनाने पर काफी लम्बे समय से इस इंडस्ट्री मे कार्य कर रही थी वही आने वाली नई सीएनजी बाइक के नाम को अभी गुप्त रखा गया है, वही रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक के इंजन को 102cc, 114cc, 124cc के विकल्प मे लान्च किया जा सकता है, विशेषज्ञो द्वारा जारी आकडो के अनुसार उपलब्ध बाइक जिस दिन लान्च कि जाएगी इसकी बुकिंग भी बहुत ही अधिक होगी इसलिए कम्पनी अपने प्लांट मे सैकडो माडल को तैयार कर चुकी है।
Bajaj CNG Bike Milage
बजाज की इस बाइक को खरीदने की पीछे का मुख्य मकसद होगा इसका माइलेज लेकिन कम्पनी द्वारा अभी इसके माइलेज को पेट्रोल, डीजल की तुलना मे काफी बेहतर बताया है, पर वास्तविक माइलेज के बारे मे विस्तृत जानकारी अभी जारी नही की है।
Bajaj CNG Bike Design
इस बाइक के डिजाइन को लेकर लोगो के बीच संसय बना हुआ है, क्योकी अधिकतर लोग सोचते होगे की किस प्रकार बाइक मे सीएनजी फिट की जाएगी तो आपको बता दे की इस बाइक मे पेट्रोल वाली टंकी की जगह ही सीएनजी की टंकी फिट की जाएगी वही इसके पावर के साथ साथ इलेक्ट्रिक मीटर रीडिंग व सीएनजी सम्बन्धित ईंजन मे बदलाव भी देखने को मिलेगा साथ ही साथ बाइक थोडी हल्की भी मिलेगी।