New Bike : भारत मे आए दिन कोई न कोई एक से बढकर एक बाइक मार्केट मे आती रहती है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को बाइक का क्रेज भी धीरे धीरे बढता जा रहा है, जैसे जैसे ही भारत मे तेजी देखी जा रही है वैसे ही भारतीय बाजार मे बाइक पापुलर होती जा रही है, बजाज कम्पनी द्वारा डिस्कवर बाईक कुछ ही समय पहले मार्केट मे लान्च की गई थी जिसके बाद इसको और ज्यादा अपग्रेड किया गया है, लेकिन इस बार 2023 मे कुछ अलग ही अन्दाज मे डिस्कवर को लान्च करने की बजाज की पूरी तैयारी है। नीचे इस आने वाली बाइक के बारे मे विस्तार से जानते है।
New Bajaj Bike
जल्द ही बजाज डिस्कवर 160 लान्च होने वाली है, जो अन्य गाडियो की तुलना मे सबसे अलग दिखेगी इसकी चाहत अभी से लोगो के बीच मे बढने लगी है, बजाज डिस्कवर 160 (Bajaj Discover 160) अन्य बाइक से अलग इसलिए है, क्योकी इसमे सबसे अलग फीचर्स बहुत ही आधुनिक जमाने के होगे। इसे 2024 के मध्य या फिर अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक में 155 से लेकर 160 सीसी तक का इंजन दिया जा सकता है। इसकी फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर की होगी जो पिछली गाडी के मुकाबले थोडी ज्यादा है, और साथ ही साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज बाइक आराम से ग्रामीण एवं शहरी इलाको मे देगी।
बजाज डिस्कवर बाइक
उपलब्ध बजाज डिस्कवर बाइक मे मिलने वाली कमाल के फिचर्स इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल, स्मार्ट स्टार्ट ऑप्शन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रीयल टाइम माइलेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, फ्यूल इंडिकेटर फीचर्स दिए जा सकते हैं। ये सभी फीचर्स किसी मँहगी और आकर्षक गाडियो मे ही मिलते है, पर बजाज डिस्कवर तकडे फीचर्स के साथ मार्केट मे 2024 के पहले या दूसरे महीने मे लान्च कर देगी।
- 125 में 124.7 cc का BS6 P2 इंजन
- यह बाइक 6-स्पीड गियर बॉक्स
- स्मूद गियर चेंज करने का मौका देता है।
- इंजन कुलिंग के लिए एयर कूल्ड सिस्टम
- 77,000 रुपये मे लान्च होने की उम्मीद है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |