Bank Holiday : दोस्तों बैंक से संबंधित निपटा ले अपने जरूरी काम नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान दोस्तों हर महीने के लगते ही जैसे RBI सभी बैंकों के छुट्टी के बारे में कैलेंडर जारी करता है. वैसे ही अप्रैल महीने के लगते ही पूरे महीने के बैंक छुट्टी के बारे में कैलेंडर जारी कर दिया है. तो आप अपने सारे जरूरी काम बैंक से संबंधित निपटा लें वरना हो सकता है. आपका भारी नुकसान तो चलिए दोस्तों आज हम इस लेख की मदद से आपको बैंक छुट्टी के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि अप्रैल महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक किस दिन रहेगी छुट्टी पूरी जानकारी के लिए नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।
Bank Holiday
दोस्तों बैंक को लेकर RBI ने छुट्टी की लिस्ट जारी करती है अप्रैल महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक चेक करें आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट दोस्तों आपको पता है कि 30 दिन का महीना होगा और उसमें से 14 दिन बंद रहेंगे बैंक दोस्तों अप्रैल महीने से वित्त वर्ष शुरू हो रहा है आपको पता होगा तो इसी को देखते हुए आरबीआई की तरफ से अप्रैल महीने में 14 दिन बैंक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है इस बार मार्च में शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले थे क्योंकि अगले दिन से ही वित्त वर्ष शुरू होना था लोगों के जरूरी काम का जो बाकी थे वह अपने काम संडे को भी आकर करवा सके क्योंकि इस बार बैंक से संबंधित कई बड़े बदलाव व नियम लागू किए गए थे।
जिसको लेकर रविवार को भी सभी बैंक खोले गए थे.दोस्तों आपको पता है कि अप्रैल महीने से वित्त वर्ष शुरू होता है तो 31 मार्च को रविवार था उसे दिन बहुत ही ज्यादा कामकाज होता है बैंक वालों को किसी को अपना खाता बंद करवाना है केवाईसी लगवाना है यानी कि बैंक से संबंधित जितने भी कार्य होते हैं वह नए वर्ष के शुरू होने के पहले यह सब किया जाता है ताकि एक अप्रैल से सारे काम अच्छे से हो सके तो चलिए दोस्तों हम अप्रैल महीने के 14 दिन बंद बैंक के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
- पहली छुट्टी 1 अप्रैल 2024 को है सालाना क्लोजिंग के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 5 अप्रैल 2024 को बाबू जगजीवन राम जन्मदिन और झूमत झूमतुल विदा के कारण तेलंगाना जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
- 7 अप्रैल को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 9 अप्रैल को भी बहुत सारे त्यौहार आएंगे गुड़ी पड़वा उगादि फेस्टिवल तेलुगू न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर बेंगलुरु चेन्नई हैदराबाद इंफाल जम्मू मुंबई नागपुर जैसे शहरो में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 10 अप्रैल 2024 को ईद के कारण कोची केरल में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 11 अप्रैल को भी ईद के कारण चंडीगढ़ गंगटोक कोच्चि को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेगा।
- 13 अप्रैल 2024 को दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा ।
- 14 अप्रैल को फिर से वापस रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 15 अप्रैल को गोहद बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं।
- 17 अप्रैल को रामनवमी के कारण पर अहमदाबाद जैसे कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
- 20 अप्रैल को गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 21 तारीख को सण्डे की छुट्टी।
- 27 को फिर से चौथा शनिवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा।
- और 28 को वापस संडे आ गया 27 28 को लगातार ही छुट्टी रहेगी।