SEPTEMBER Bank NEWS : दोस्तो सितंबर महीने के शुरू होते ही सरकार ने कई बडे नियम लागू किए है जो आपको करना बहुत ही जरूरी है। ऐसे मे इन सभी कामो को कराने के लिए सरकार समय व तारिख निर्धारित किया है, तो समय से पहले अपने वो जरूरी काम निपटा ले नही तो इसका असर आपके जेब से लेकर आपके भविष्य तक मे पड सकता है, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको कौन से वो जरूरी काम है जो इसी महीने आज ही निपटाने है क्योकि समय बहुत कम है, तो अधिक जानकारी के लिए नीचे लिखे लेख को ध्यन पूर्वक अवश्य पढे।
September Bank NEWS
दोस्तो आप सभी को पता है की देश मे कई ऐसे नियम लागू किए गए है जो इसी सितंबर महीने मे करने है क्योंकि सरकार कई महीनो से काम कर रही है, लेकिन अब सरकार इसके लिए समय निर्धारित कर दिया है अगर समय से पहले नही हुआ तो आपका भारी नुकसान हो सकता है। तो ऐसे मे सितंबर महीने मे लगभग 5 ऐसे काम है जो आपको इसी महीने मे करने है, जैसे 2000 के नोट बदलने और पैन-आधार लिंक करने का आखिरी मौका है।
जल्द से जल्द करे यह काम और बैंक से संबंधित अगर कोई कोम होतो करले नही तो इस महीने 16 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, अगर दोस्तो अभी तक आपने 2000 के नोटो को बैंक मे जमा नही किया तो आपका बहुत ही ज्यादा नुकसान हो जाएगा क्योंकि अब सिर्फ और सिर्फ 14 दिन खुले रहेंगे सभी बैंक तो ऐसे मे अभी तक जिसने नही जमा किया है वह बैंक मे समय से जाकर अपने 2000 के नोटो को जमा करदे। जिसके लिए समय सरकार 30 सितंबर 2023 रखा गया है।
तो ऐसे मे एक और बहुत बडी सूचना है जो सभी देश के नागरिको के लिए जरूरी है, दोस्तो अगर आप अभी तक आधार-पैन लिंक नही करवाया है तो करवाले नही तो इसके लिए भुक्तभोगी आप होंगे सबसे पहले तो आप जानले की डेडलाइन गुजर जाने के बाद भी आप अपना पैन-आधार लिंक करवा सकते है लेकिन मोटी फीस देनी होगी, पैन को आधार से जोडने के कई फायदे है लेकिन देश मे अभी भी लाखो लोग ऐसे है जिन्होने अभी भी नही लिंक करवाया है। तो करवा ले नही तो सरकार की कोई योजना आएगी तो आप उस योजना का लाभ नही उठा पाएंगे।
बैको मे 16 दिन की छुट्टी
तो ऐसे मे अगर आपको कोई काम बैंक से संबंधित है तो उसे भी जल्द से जल्द निपटा ले नही तो आपको पता है कि इस महीने मे 16 दिन सभी बैंक बंद रहेंगे। तो ऐसे मे 2 दिन का टाइम निकल चुका है तो आप देर ना करे बैकंक के जरूरी काम 12 दिन खुलेंगे सभी बैंक तो घर से निकलने से पहले कैलेंडर जरूर देखे नही तो बैंक जाने पर ताला लटकता हुआ मिलेगा और आपका जरूरी काम न हो तो इसी लिए समय से पहले करले, इस सितंबर महीने मे कई त्योहार और संडे सैटरडे की छुट्टी मिलाकर 16 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |