BEd Course कैसे करें बीएड कोर्स की पूरी जानकारी – Fees, Admission, Syllabus

B.Ed Course बीएड क्या है, और BEd Kaise Kare, BEd Details in Hindi के माध्यम से आपके लिए प्रस्तुत है, की What is B.Ed Course information in Hindi मे की एक अध्यापक बनने के लिए किन किन कोर्स को करने के बाद बेहतर ढंग से अध्यापक की श्रेणी मे जुडा जा सकता है, तो नीचे पढेगे जिसकी मदद से इस कोर्स से सम्बन्धित सभी प्रकार के प्रश्नो का उत्तर आपको सरलतम रुप से मिल जाएगा और आप बेहतर ढंग से आपने इस बीएड कोर्स से सम्बन्धित अन्य जानकारी आज हम आपको अपने इस लेख से सरलतम ढंग से समझाएगे की BEd करने के बाद आपके पास और कौन-कौन से अवसर होते हैं तो लेख को ध्यानपूर्वक पढे।

bed course

जरुर पढे : UP Assistant Teacher

BEd क्या है

सबसे पहले बात करते है, बीएड से एक प्रकार की अध्यापक की श्रेणी मे किया जाने वाले एक कोर्स है, BEd Full Form : बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bachelor of Education) होता है, अगर आप शिक्षक के क्षेत्र मे अपना Career बनाना चाहते है, तो आपके लिए यह एक बेहतर Teacher Career Option है,

इसमे नीचे दिए गए लेख मे हम यह बताएगे की आप यह कोर्स कितने वर्ष मे पूर्ण कर लेगे और इसमे आवेदन सम्बन्धित जानकारी के साथ साथ कुल कितना खर्च शुल्क व्यय होगा तथा इस पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को पूर्ण करने के बाद इसमे बेहतर Career कैसे बना सकते है, तो इस बारे मे चर्चा करेगे, आपको मन मे किसी भी प्रकार से इस कोर्स सम्बन्धित विचार उठ रहे है, तो हमे नीचे कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते है।

बीएड कोर्स (B.Ed Course) के लिए योग्यता

  • आप किसी भी Subjects से Graduation करने के बाद इसको कर सकते है।
  • मुख्य प्रावधान Graduation मे कम से कम आपके 50% Marks होने चाहिए
  • सरकारी तथा गैर सरकरा कालेज संस्थानो मे आपको Percentage मे 5% अधिक मॉग होती है।
  • अगर आप Teacher Kaise Bane तो बीएड कोर्स (Bed course) आपके लिए बेस्ट है।
  • Course Complete करने के बाद आप Government & Private Collages मे पढा सकते है।

B.Ed Course कैसे करें

अगर आप New Students है, और अभी आप High School या 10th Class मे रहकर पढाई कर रहे है, तो आप यही से अपने Goal को सेट कर सकते है, जिसकी मदद से आपको बेहतर परीणाम देखने के मिलेगे तो बात करते है, की बीएड कोर्स कैसे करें इसकी पढाई तैयारी सम्बन्धित किन प्रावधान को ध्यान मे रखना होगा,

तो मुख्यत: अगर आप हाईस्कूल मे पढ रहे है, तो आपने लोकप्रिय विषय को ध्यान दे इण्टरमिडिएट मे आप वही विषय का चुनाव करे इसके बाद आपको 12th Pass होने के बाद उसी लोकप्रिय विषय की मदद से आप Graduation करे जिसकी मदद से आप उस Subjects मे वास्तव मे बेहतर ज्ञान अर्जित कर लेगे पर अब आपको इसके लिए एक Degree की जरुरत होगी तो आपको BEd Course करना चाहिए ग्रेजुएट होने के बाद बीएड के लिए Apply करना चाहिए।

BEd कोर्स कहॉ से करें

इस कोर्स मे आवेदन करने के लिए आप अपने किसी नजदीकी विश्वविद्यालय मे जाकर इस कोर्स के बारे मे लगने वाले शुल्क के बारे मे जानकारी ले सकते है,

पर मै आपको यही राय दुगा की आफ पहले किसी Private College की मदद ले जिससे आपको उचित शुल्क से इसमे आपकी पढाई पूरी हो सके दुसरी बात आपको Open Colleges की भी जानकारी लेनी चाहिए तथा अन्त मे अगर आपको बेहतर और अच्छे Colleges से इसकी पढाई करनी है,

तो आपको IGNOU, — से इसकी पढाई कर सकते है, नीचे हम इसके बारे मे कुछ अन्य मुख्य जानकारी उपलब्ध कर रहे है, जिसे आपको पढना चाहिए यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।

जरुर पढे : UPTET Book PDF Download

B.Ed किस विषय से करें

अब बात आती है, कि ज्यादातर विद्यार्थी ग्रेजुएशन करने के बाद इस क्षेत्र मे आपना कैरियर बनाना चाहते है, तो उनके विषय का चुनाव ठीक ढंग से नही हो पाता है, तो नीचे हम कुछ मुख्य मुख्य विषयो के बारे मे एक श्रेणी मे जिक्र कर रहे है, जिसकी मदद से आपको इस बीएड कोर्स विषय का चुनाव कर सके।

जैविक विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान
व्यापार शारीरिक शिक्षा
Computer Science Physics
अर्थशास्त्र विशेष शिक्षा
English तमिल
Geography Math
हियरिंग इम्पेरेड राजनीति विज्ञान
हिन्दी भौतिक विज्ञान
होम साइंस Chemistry

BEd Fees कितनी लगती है

अब घुमा फिरा के बाद आती है, की शुल्क कितना लगेगा यानी हमे इसकी पढाई करने मे कालेज मे दिया जाने वाला शुल्क और आवेदन किए जाने वाले शुल्क कितना देना होगा तो इस बारे मे आपको पता ही होगा की बी एड कोर्स की अवधि 2 साल की है। अब बात आती है, की अगर आप Regular पढना चाहते है, तो इसके लिए शुल्क अलग है, और अगर आप नियमित रुप से पढना चाहते है, तो इसके लिए फीस अलग रखी जाती है, पर औसतम शुल्क नियमित कक्षा के अनुसार 50,000-70,000 तक लग सकती है, पर अगर आप अलग अलग राज्यो से है, तो अलग अलग राज्यो मे लगने वाले शुल्क कुछ कम है।

जरुर पढे : UP Assistant Primary Teacher Paper

BEd के बाद नौकरी

अब ऊपर दी गई सम्पूर्ण जाकनारी की मदद से आपको इस बारे मे विस्तार से पता ही चल गया होगा की कुल प्रक्रिया क्या है, पर एक विचार आपके पास होगा की इस क्षेत्र मे नौकरी की कितनी सम्भावना है, तो नीचे हमे आपको कुछ Hints प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको बी एड करने के बाद नौकरी प्राप्त करने मे मदद करेगी।

  • Home teaching
  • Private primaries
  • publishing house
  • Coaching Center
  • Education consultant
  • School and college
  • Research and Development Agencies

B.Ed. Syllabus

अब बात करते है, इसके पाठ्यक्रम के बारे मे तो नीचे हमने टेबल मे Universities and Colleges द्वारा जारी की जाने वाले पाठ्यक्रम को रखा है, पर आपको इस बात को ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है, ध्यान दे – UP State में TET के बाद भी 60 Marks की एक Written Exam अनिवार्य कर दी गई है। जबकि 40 Marks शैक्षिक योग्यता के लिए होंगे।

Sr. No.  Subjects of Study
1 Paper-I Philosophical and Sociological Basis of Education
2 Paper-II The Learner – Nature and Development
3 Paper-III Teaching-Learning Process
4 Paper-IV (PART-A) School Management
(PART-B) Computer Education
5 Paper-V (PART-A) Guidance and Counselling-
(PART-B) Any One of the following options
  1. School Library Services
  2. Comparative Education
  3. Adult and Continuing Education
  4. Health and Physical Education
  5. Education of Children with special needs
  6. Population Education
  7. Distance Education and Open Learning
  8. Environmental Education
  9. Yoga Education
  10. Value Education
  11. Educational Technology
  12. Elementary Education
  13. Women Education & Indian Society
  14. Co-Curricular Activities in Schools
  15. E-Education Resource Development

Source: ONLINE PREPARATION

Apply Online B.Ed Admission

State Apply Online
Delhi B.Ed Admission Click Here
UP B.Ed Admission Click Here
MP B.Ed Admission Click Here
Haryana B.Ed Admission Click Here
Jharkhand B.Ed Admission Click Here
Uttarakhand B.Ed Admission Click Here
Bihar B.Ed Admission Click Here
Chhattisgarh B.Ed Admission Click Here

तो कैसी लगी आपको हमारी “BEd Course बीएड कोर्स” सम्बन्धित जानकारी अगर अभी भी आपके पास किसी प्रकार के कोई प्रश्न है, तो नीचे जरुर पूछे तथा इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.