दोस्तों इंडिया में 6 से ₹7,00,000 का बजट एक ऐसा बजट होता है जिसमें लगभग ज्यादातर लोगों को एक नई गाड़ी खरीदनी होती है। लेकिन इस बजट में हमें सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन होता है की कौन सी गाड़ी हम खरीदे, जो सबसे ज्यादा बेस्ट हो? क्योंकि 6 से 7 लाख की शुरुआती कीमत में आज मार्केट में 2023 में बहुत सारी गाड़ियां अवलेबल है और इसलिए कन्फ्यूज़न सबसे ज्यादा होता है कि इस बजट में सबसे बेस्ट गाड़ी कौन सी होगी? तो आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ टॉप लेटेस्ट कार जो आप इस साल 2023 में ₹7,00,000 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हो।
सबसे बढिया बजट वाली कार
3 गाड़ियां हम बताने वाले है जो सबसे ज्यादा डिमांडिंग और सबसे ज्यादा बेस्ट है। अगर आपका बजट 6 लाख से 7 लाख का है वो है निसान की मैग्नाइट वन ऑफ द बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी मानी जाती है क्योंकि इसकी सेल्स कभी कम नहीं होती। बहुत ही ज्यादा बिकती हैं। ये गाड़ी काफी ज्यादा मार्जिन वाली एसयूवी मानी जाती है। 999 सी, सी थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, और फ़ोर स्टार की रेटिंग के साथ यह बहुत ही सुरक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी हो जाती है।
लगभग सभी फीचर्स आपको निशान के मैग्नेट में मिल जाते हैं। 2023 में अगर करेंट प्राइस की बात करें तो एक शोरूम प्राइस की ₹6,00,000 से स्टार्ट होकर 10,94,000 तक की जाती है।
मारुति स्विफ्ट बजट वाली कार
मारुति की Swift भारत की सबसे पसंदीदा कार है जिसकी खूबसूरत डिजाइन और बेहतरीन माइलेज ने सबको दीवाना बनाया है। 2023 करेक्ट मॉडल शिफ्ट की बात करें तो ये बहुत ही क्लासी लुक में आती है, जिसमें पेट्रोल, डीजल, CNG इंजन मे आती है, जो 21 से 23 के माइलेज प्रोवाइड करती है। और पेट्रोल सीएनजी ऑटो मैटिक सभी वेरिएंट में अवेलेबल है। टोटल शिफ्ट के 11 वेरिएंट्स आपको देखने को मिलते है और एक्चुअल प्राइस की बात करें तो ₹6,00,000 से स्टार्ट होकर 8,98,000 तक टॉप माडल मिल जाएगा।
टाटा पंज बढिया बजट कार
टाटा की पांच ₹6,00,000 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में आपको एक कॉम्पैक्ट एसयूवी मिल जाये, वो भी फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ। टाटा पंच के लिए 1199 सी सी थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन के 18 से 20 की माइलेज मिलती है। टाटा पंच मे आपको पेट्रोल के साथ सीएनजी और ऑटोमैटिक का भी ऑप्शन मिलता है।
फैक्टरी फिटेड सीएनजी होने के बाद भी आपको इसके 366 सीटर वो टि स्पेस में पूरा स्पेस मिलता है क्योंकि टाटा ने इसे टू सिलिंडर के साथ बूट स्पेस के नीचे ही एडजस्ट किया है, जो ऐसा करने वाली पहली कंपनी बनती है। सभी फीचर्स होने के 751 खूबसूरत और डिमान्डिंग कॉम्पैक्ट सभी बन जाती है, जिसकी एक्चुअल प्राइस से स्टार्ट होती है। ₹6,00,000 से जो टॉप मॉडल तक जाती है ₹9,54,000 तक आपको मिल जाएगी।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |