Best Business Idea : ये बिजनेस हर महीने 50 हजार कमाकर देगा आज ही शुरु करदो बहुत पापुलर है

Business Idea : भारत के अलावा विश्व भर मे सबसे ज्यादा कमाई का जरिया है, खुद का बिजनेस स्टार्ट करना पर सबसे बढिया बिजनेस आइडिया के बारे मे बात करेगे जिसकी मदद से आप बडी आसानी से अपने Business Idea को बढिया तरीके से ग्रो कर सकते है, और अच्छा खासा मुनाफा भी आसानी से कमा सकते है, इसके लिए हमने नीचे बहुत कुछ विस्तार से स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।

भारत मे अधिकतर Best Business Idea है, जो काफी ज्यादा इन दिनो पापुलर हो रहे है, ऐसे मे इन्ही मे से एक बहुत ही पापुलर बिजनेस के बारे मे आज हम आपको बताने वाले है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है, अधिकतर लोगो को इन बिजनेस को कैसे शुरु करना है, व कितना निवेश करना होगा तथा कमाई कैसे होगी विस्तार से जानेगे।

library business idea
library business idea

Best Popular Business Idea

भारत मे इस वक्त अच्छी अच्छी जगहो पर पुरुष, युवा, महिलाए मेकअप पर इन दिनो ज्यादा फोकस किया जा रहा है, लोग अच्छे दिखने के लिए तरह तरह के कार्य कर रहे है, इन्ही सबमे से एक है, सबसे पापुलर बिजनेस है, मेन्स पार्लर, महिला ब्यूटी पार्लर इन दोनो की डिमांड काफी ज्यादा इन दिनो हो रही है, इस बढते बिजनेस का कारोबार करोडो मे है, वही सबसे अधिक पैसे खर्च करके वाले पापुलर बिजनेस मे आने लगा है। इसके लिए अधिकतर लोग नीचे दिए गए टिप्स को फालो करके बढिया पैसा बना सकते है।

ब्यूटी पार्लर कहा खोले

एक अच्छा ब्यूटी पार्लर या तो माल्स मे चलता है, या तो किसी बढिया कालोनी, अपार्टमेंट के आस पास वही ज्यादातर चर्चित महिला व बढिया कुशल प्रैक्टिस वाले लोगो से पार्लर करवाना ज्यादा पसंद करते है, उनके आपको  जगह का चुनाव किसी बढिया लोकेशन पर करना होगा जहा पर एक मध्यम वर्गीय व बढिया सोसाइटी की कालोनी व अपार्टमेंट हो जिसके पास ही आप अपनी दुकान वहा पर खोल सकते है।

ब्यूटी पार्लर के लिए निवेश

ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपको कम से कम 1 से 2 लाख रुपये निवेश करने होगे एक बढिया पार्लर सेंटर खोलने के लिए आपको लोकेशन के अनुसार प्रति महीने कम से कम 5 से 30 हजार महीने का किराया देना होगा और इसमे कुछ अच्छे लुक पाने के लिए थोडा इंटेरियर पर खर्च करना होगा वही पार्किंग को ध्यान मे रखकर इसे करना होगा।

ब्यूटी पार्लर वाले कार्य

  • बालों की कटाई, रंगाई, स्टाइलिंग आदि।
  • त्वचा की देखभाल: फेशियल, ब्राइडल पैकेज, फेशियल मास्क, स्क्रब, फेशियल वैक्सिंग आदि।
  • मैनिक्योर, पेडिक्योर, नाखून कटिंग, नाखून पोलिशिंग आदि।
  • बॉडी मासाज, बॉडी स्क्रब, वैक्सिंग, थ्रेडिंग आदि।
  • पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, फिल्मी मेकअप, एयरब्रश मेकअप आदि।
  • स्पा सेवाएं: बॉडी मासाज, फेसियल, स्किन ट्रीटमेंट्स, हेयर स्पा आदि।

ब्यूटी पार्लर से कमाई

ब्यूटी पार्लर के ऊपरोक्त तालिका मे आपने देखा होगा की इन प्रकार से आप कमाई कर सकेगे जिसके लिए आप और ज्यादा कार्य और प्लान इस बिजनेस में आपको ज्यादा भागदौड़ करने की भी आवश्यकता नहीं है और आराम से महीने के 40-50 हजार रूपए कमाया जा सकता है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here