कमाल की है, ये 5 Electric Scooters सस्ते मे एक बार चार्ज 120 किलोमीटर का एवरेज

Best Electric Scooter : दोस्तों अगर आप भी इस त्योहारी सीज़न में अपने लिए इलेक्ट्रिक, बाइक, इलेक्ट्रिक गाड़ी, स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आइए देखते हैं की 1,00,000 से कम कीमत वाले टॉप फाइव इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शंस क्या क्या हैं? जिनमें आप को फुल चार्ज करने पर 80 से 120 किलोमीटर तक की रेंज भी मिल जाएगी। शुरुआती कीमत भी 78,000 से शुरू हुआ है। अभी त्योहारी माहौल चल रहा है दीवाली, धनतेरस वगैरह तो ऑफर भी अच्छे खासे हैं। आपको मिल जाएंगे। तो चलिए एक एक करके सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर, उनकी प्राइस, उनकी रेन्ज माइलेज, टॉप स्पीड, मोटर बैटरी कैपेसिटी, सारी डिटेल और स्पेसिफिकेशन्स देख लेते हैं। हमारे लिस्ट में दोस्तों नंबर वन पर आता है।

5 BEST ELECTRIC SCOOTY
5 BEST ELECTRIC SCOOTY

Ola Electric Scooter

ओला आसवन टैक्स ये बहुत ही लेटेस्ट मॉडल है ओला का, जो अभी तीन महीने पहले ही लॉन्च हुआ था। परफॉर्मेंस के लिए इस ओला इलेक्ट्रिक ने इस कंपनी में 6 किलो वाट हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिए हैं। 6 किलोमीटर तक की मतलब इसमें आपको हालांकि दो किलोवॉट और तीन किलोवॉट का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर का रेंज देगी। आपको ये अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड पर ये चल सकती है। टू केडब्ल्यूएच वेरिएंट की कीमत ₹79999 है। हालांकि इसमें आप ज्यादा बेहतरी वाला मॉडल लेते हो तो उसकी प्राइस थोड़ी बढ़ जाती है।

Pure EV Scooter

Pure EV Scooter दूसरे नंबर पर आ पाई है। इसमें आपको अलग अलग ऑप्शन मिलते हैं। एक तो ढ़ाई किलो वाट कैपेसिटी वाला और पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर से इसे जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार बैटरी फुल चार्ज होने पर आपको 120 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे यानी की माइलेज मिलेगा। इतना इसकी टॉप स्पीड काफी कम है, 60 किलोमीटर प्रति घंटा ही है, लेकिन प्राइस के अकॉर्डिंग काफी बेटर है। इसकी प्राइस ₹78,999 से शुरू है।

Okinawa Praise Pro Electric Scooty

ये स्कूटर पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें 2700 आज की पीक पावर वाली मोटर दी हुई है। 2.08 केडब्ल्यूएच भी है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक, इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 56 किलोमीटर के पर किलोमीटर तक की रेंज का फायदा आप ले सकते हैं। फुल चार्ज करने में 2-3 घंटे तक का समय लगता है और बाकी प्राइस के अकॉर्डिंग तो इसकी रेंज और स्पीड काफी कम है। कीमत इसकी ₹99,000 के लगभग है। इस हिसाब से तो काफी कम बेक अप और माइलेज वगैरह मिल रहा है।

Ampire Jeel EX Electric Sooty

ये स्कूटर इसी साल फरवरी में लॉन्च हुआ था। इसमें आपको 2.3 केडब्ल्यूएच की लीथियम सिर्फ एक मिल जाता है और 1.8 किलोवॉट इलैक्ट्रिक मोटर इसमें लगी हुई है। इसमें रेंज ठीक ठाक है। 80 से 100 किलोमीटर तक की रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर ले सकते हैं और इसकी मैक्सिमम स्पीड 55 किलोमीटर है। बैटरी को फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। एम पी एस की प्राइस कितना है? इसकी कीमत है लगभग ₹96,000 और अगला ऑप्शन आता है तो उसको लिए ट्रिक्स जी 2.4 ये स्कूटर इसी साल जुलाई 2023 में लॉन्च हुआ था। परफॉर्मेंस के हिसाब से इसमें 2.3 किलोवॉट की बैटरी दी हुई है, जिसमें लगभग 1200 वोट की रेटेड पावर बीएलडीसी लगी हुई है, जो 1808 की पीक जेनरेट करती है। रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसमें आपको 3 घंटे का समय लगता है।

तो ये तीनों ऑप्शन तो मेरे को इतने ज्यादा अच्छे लगे। पर्सनली बता रहा हूँ आपको इन दोनों में आप चॉइस कर सकते हैं। अगर आप अकॉर्डिंग टु प्राइस माइलेज एंड टॉप स्पीड के पर्सपेक्टिव से देखते हो तो ये दोनों में से कोई ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.