Big Boss 17 : बिग बास मे इन पापुलर लोगो की हुई इंट्री करोडो लोग देखलो अपने स्टार्स को

Big Boss 17 : बिग बास इन दिनो भारत मे पिछले कुछ ही सालो मे धीरे धीरे इतना बडा बन गया है, की जिसके बारे मे चारो तरफ चर्चाए होने लगी है, और अधिकतर पापुलर लोग इसमे हिस्सा लेना चाहते है, ऐसे मे अभी हाल ही मे Big Boss 16 को एल्विश यादव द्वारा विनर घोषित किया गया था जिसके बाद इस शो का 17वॉ सीजन शुरु होने वाला है। और इसमे बहुत से पापुलर लोग की एंट्री भी हो चुकी है, जिसमे किन किन नए लोगो को इस बार चुना गया है, इस बारे मे नीचे हमने विस्तार से बताया है, आपको इनके बारे मे जरुर ध्यान देना चाहिए की आखिर इसमे किन किन लोगो को चुना गया है।

BIG BOSS 17
BIG BOSS 17

Big Boss 17

बिग बास 17 को होस्ट करने वाले सलमान खान ने अभी हाल ही मे शुरु मे ही कहा की “बिग बॉस से मेरा काफी पुराना जुड़ाव है. मैं देखा है हर सीजन फ्रेश होता है और एंटरटेनमेंट के लेवेल को बढ़ाता है. इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच दिल, दिमाग और दम का खेल होगा.” Big Boss 17’ के घर में पहली बार एक अनोखा एरिया देखने को मिलेगा जिसे ‘आर्काइव रूम’ के नाम से जाना जाएगा.

Bigg Boss 17 contestants list 

भी किसी कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक नामों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रुमर है कि अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, मुनव्वर फारुकी, मनस्वी ममगई, अनुराग डोभाल, मन्नारा चोपड़ा, सनी आर्य, अभिषेक कुमार, ईशा मालविया और जिग्ना वोरा शामिल हो सकते हैं.

Big Boss 17 Time Details

इस शो ने अभी हाल ही मे इतनी टीआपी चैनल वालो की बढाई है, जिसके बारे मे जितना कहा जाए कम है, क्योकी इसको देखने वाले दर्शनो की संख्या करोडो मे हो चुकी है, वही इस नए शो को 15 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर देखे सकते हैं. कलर्स टीवी पर शनिवार-रविवार को रात 9 बजे और सोमवार से शुक्रवार तक रात 10 बजे देखने को मिलेगा। व अन्य कई OTT Platform पर भी आप इसे देख सकेगे।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.