Business Idea : दोस्तो अगर अप बेरोजगार है घर मे बैठे है, और कुछ करना चाहते है लेकिन आपके पास पैसा नही है आप कुछ कर नही पाते है तो आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे मे बताएंगे जिसमे आपका 1 भी रूपए नही लगेगा फिर भी आप महीने के 20 हजार से लेकर 30 हजार तक का निवेश कर सकते है। तथा कुछ ऐसे भी बिजनेस बताएगे जिसमे आप निवेश करके महीना का 30 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते है। इस बेरोजगारी मे कुछ करो लेकिन घर मे निकम्मे न बैठो कोई भी अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख मे सभी बेरोजगारो को एक बिजनेस के बारे मे बताएंगे जिससे वो सभी अपने सपने को पूरा कर सकेंगे तो नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

बिजनेस आइडिया
बिना किसी लागत के शुरू करे बिजनेस और कमाए महीने के अच्छा खासा पैसा। इस बेरोजगारी के चलते सभी को एक रोजगार की जरूरत है। सभी नागरिक पैसा कमाना चाहता है। चाहे वह महिला हो चाहे पुरूष लेकिन पैसा न होने के कारण कई लोगो के सपने सपने ही रह जाते है। उनका सपना नही पूरा हो पाता है. लेकिन जो यह बिजनेस है इसको सभी कर सकते है महिला हो या पुरूष। यदि आप घर बैठे काम करना चाहते है तो।
वर्तमान समय मे AC, फ्रिज, कुलर, वाशिंग मशीन, टीवी ज्यादातर सभी के घरो मे है, और जिनके घरो मे नही है, उनके भी घरो मे जल्द ही हो जाएगी ऐसे मे इन सभी चीजो के इन्सटालेशन के लिए किसी इलेक्ट्रिशियन की जरुरत पडती है, और वर्ष मे एक न एक बार जरुरी खराब होते रहते है, तो उनके लिए यह अनोखा व्यापार हो सकता है, क्योकी आपको अगर ये सब बनाना आ सीख लिया तो आपके इलाके मे प्रतिदिन कोई न कोई सामान खराब होता रहता है, और आपको प्रतिदिन 1000 से 2000 मिलने लगेगे।
RO का कार्य इस वक्त बहुत ही ज्यादा तेजी से ग्रो हो रहा है, इस व्यापार मे आप आरओ प्लान्ट खोलकर प्रतिदिन की सप्लाई कर सकेगे तथा पानी पैकिंग के साथ साथ बाटल पैकिंग को भी बडे स्टाक मे दुकानो मे सेल कर सकते है, इसकी सबसे ज्यादा डिमांड शादी विवाह मे सबसे ज्यादा होती है, इसलिए आपको अपने व्यापार के लिए ग्राहको को खोजने की जरुरत नही है, वो खुद आपको ढुढ कर आएगे।
बडे आसान वाले बिजनेस
एक काम है पैकिंग का जो सभी कंपनिया कोविड के चलते सभी को उनके घरो से पैकिंग करा रही है लेकिन उसके लिए आपको कम्पनियो के संम्पर्क मे जाना होगा। जिसके लिए आपको इसका अच्छा ज्ञान भी होना जरूरी है। वैसे तो हर कम्पनी का पैकिंग का काम अलग होता है। लेकिन अगर आपको करना है तो आप किसी भी कंम्पनी मे जा कर पेन पैकिंग या कार्ड पैकिंग या कोई भी प्रोडक्ट पैकिंग कर सकते है।
और जिन लोगो को पैसे की दिक्कत हो रही है तो सरकार ने भी उनको एक योजना चलाई है कि वह किसी भी बैंक से लोन लेकर ब्याज मे काम शुरू कर सकते है। फिर आप उसी बिजनेस से कमा कर बैंक का पैसा वापस कर सकते है। अगर आप घर बैठे काम करके पैसा कमाना चहते है तो सबसे पहले अपने आस-पास के क्षेत्र व इलाके शहर मे बसी कोई लोकल कंपनी के बारे पता करे। पता करने के बाद अप उस कंम्पनी मे पैकिंग का काम कर सकते है।