Bank Recruitment Bharti : सेट्रल बैंक मे बम्पर भर्ती सुनहरा मौका है, 36 हजार से 1 लाख तक सैलरी

Bank Recruitment Bharti : बैंक मे नौकरी करने वालो के लिए बडी खुशखबरी क्योकी सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने अभी हाल ही मे भर्ती के लिए नाटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसमे काफी ज्यादा पदो पर वैकेंसी जारी की गई है, अगर आप भी बैंक मे नौकरी करना चाहते है, तो आपको इस लेख मे सम्पूर्ण Central Bank Of India Bharti के बारे मे विस्तृत जानकारी मिलेगी।

आधिकारिक www.centralbankofindia.co.in पर आनलाइन नाटिफिकेशन जारी किया गया है, आपको बता दे की पब्लिक सेक्टर के इस बैंको के कुल 4500 ब्रांच देशभर मे है,इस Specialist Cadre Officers जैसे पदो की भर्ती के लिए विज्ञप्तिया जारी की गई है।

central bank of india bharti
central bank of india bharti

आयोजित होने वाली भर्ती मे कुल 192 पदो पर वैकेंसी जारी की गई है, जिसके लिए बैंक द्वारा 28 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक आनलाइ आवेदन के माध्यम से फार्म भरे जाएगे आपको आवेदन पूर्ण रुप से भरना होगा तथा नीचे अन्य सेलेक्शन प्रक्रिया व अन्य पात्रता को ध्यान दें।

सेट्रल बैंक भर्ती

आयोजित Central Bank Of India Bharti मे स्पेशलिस्ट आफिसर के अन्तर्गत कई पद है, जिसको मिलाकर कुल 192 पदो पर भर्तिया आयोजित की गई है,तथा परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर दिसंम्बर महीने मे आयोजित किया जा सकता है।

Central Bank of India SO Recruitment 2023
OrganizationCentral Bank of India
Exam NameCentral Bank of India SO Exam 2023
PostSpecialist Cadre Officers
CategoryRecruitment
Selection ProcessWritten Test and Interview
Vacancy192
Job Location for Regular basis postsDepends on the post
Last Date To Apply Online19 November 2023 
Application ModeOnline
Official Websitewww.centralbankofindia.co.in

 

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया भर्ती विस्तृत सूचना

आवेदन फीस : उपलब्ध बैंक भर्ती के लिए सामान्य, पिछडा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्क के लिए 850 रुपये तता अनुसुचित तथा जाति अनुसुचित जनजाती फीमेल लोगो के लिए 175 रुपये का आनलाइन शुल्क रखा गया है।

आयु सीमा : उपलब्ध सेंट्रेल बैंक स्पेशलिस्ट आफिसर भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की आयु की गणना 30 सितम्बर 2023 से की जाएगी जिसमे पूर्ण रुप से 30 वर्ष से 45 वर्ष तक की मागी गई है।

Post Vacancies
Information Technology V1
Risk Manager V1
Risk Manager IV1
Information Technology III6
Financial Analyst III5
Information Technology II73
Law Officer II15
Credit Officer II50
Financial Analyst II4
CA – Finance & Accounts/ GST/nd AS/ Balance Sheet / Taxation3
Information Technology I15
Security Officer I15
Risk Manager I2
Librarian I1
Total192

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया भर्ती योग्यता

उपलब्ध भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो दिए गए सभी पदो के लिए अलग अलग योग्यता मागी गई है, जिसमे उम्र भी अलग अलग मागी गई है। अधिकतर पदो के लिए ग्रेजुएशन के साथ अलग अलग प्रकार के डिप्लोमा का होना आवश्यक है, आपको अपने पात्रता के अनुसार पदो के लिए आवेदन करने होगे इसलिए सम्पूर्ण नाटिफिकेशन को एक बार जरुर ध्यान से पूरा पढे तभी आवेदन करें।

कुछ कुछ पदो लिए एक्सपीरियंस भी मागा गया है, जिसमे 3 से 10 साल तक के एक्सपीरियंस के साथ आपको बहुत ही सरल तरीके से नियुक्ती भी मिल जाएगी।

सेंट्रल बैंक सैलरी डिटेल्स

उपलब्ध सैलरी स्ट्रक्चर की बात करे तो ज्यादा पदो के लिए सैलरी की शुरुआत 36,000 रुपये प्रति माह से लेकर कुछ अन्य पदो पर 1 लाख 350 रुपये मासिक सैलरी दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।

Official Notification- Click here
Apply Online- Click Here

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.