Flipkart Online Work : घर बैठे आनलाइन नौकरी 16,000 रुपये सैलरी 18 वर्ष पुरुष एवं महिला आवेदन करे

Flipkart Online Work : बहुत से बहुचर्चित कम्पनी आनलाइन वर्क फ्राम होम नौकरी देना ज्यादा पसंद करती है, क्योकी इसमे कम्पनी का खर्च और बहुत से कार्यो मे गती देखनो को मिलती है, इसी प्रकार Flipkart Online Work From Home कंपनी की वर्क फ्रॉम होम की जॉब अपडेट लेकर इस कंपनी के ऊपर मैंने आज से 10 से 12 दिन पहले भी नौकरियो के बारे मे बताया था और उस पर काफी लोगों का सिलेक्शन हुआ था तो अभी इस कंपनी की तरफ से दोबारा से Work From Home Job आई है, आपको नीचे दिए जाने वाली सभी जानकारी को ध्यान देना होगा और कैसे क्या प्रक्रिया है, सभी कुछ विस्तार से जाने।

WhatsApp Group Join Now
flipkart work from home job
flipkart work from home job

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Flipkart Online Work From Home

युवाओ के लिए यह अपॉर्चुनिटी आई है जहां पर नंबर वैकेंसी 2000+ से भी ज्यादा है और सबसे अच्छी बात है कि आपके घर पर बैठकर काम करना है कहीं बाहर नहीं जाना कोई से टारगेट नहीं प्यारा सा रोल है और अगर आप लोगों ने मिनिमम 12वीं पास भी की हुई है तो इस जॉब में अप्लाई कर सकते आप यहां पर एलिजिबल है और योग्यता सबसे इंपोर्टेंट बात है यहां पर इंटरव्यूज लगातार बहुत स्पीड से हो रहे हैं बस आपको अप्लाई करने का तरीका बताऊंगा फ्लिपकार्ट की कस्टमर की क्वेरीज को क्लियर करना है।

दोस्तों टेक महिंद्रा के साथ साथ अन्य कई प्रकार की कम्पनी अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल करती है, तो उन्ही कम्पनी द्वारा सेल मे आने वाले सपोर्ट और डाटा इंट्री के कार्यो के लिए यह नौकरिया है। इसमे ज्यादातर सेलेक्शन इंटरव्यू पर डिपेंड करता है इसमे कितने राउंड होते कैसे करेक्ट करना है वह जाब अपडेट अप्लाई मे सभी कुछ विस्तार से दिया गया है। अप्लाई करने के बाद उनको देख लेना पूरी तैयारी हो जाएगी।

Flipkart Online Work From Home Job Process

आपको दिए गए दो लिंक के माध्यम से आप आवेदन करने के लिए अप्लाई कर सकते है https://careers.techmahindra.com/ , Ineeded Apply Job  अप्लाई लिंक पर क्लिक करके आपको आपके अनुसार नौकरी को क्लिक करना होगा फिर यहा सारी की सारी जानकारी या CV के माध्यम से आपको अपडेट करनी होगी या अपलोड करनी होगी।

Flipkart Online Work From Home Eligiblity

ऑपरेशंस वेलकम टू टेक महिंद्रा कस्टमर सपोर्ट का रोल है फ्लिपकार्ट प्रक्रिया है यहां पर कस्टमर की क्वेरीज को क्लियर करना रहेगा यह जो कांट्रेक्चुअल है तीन से पांच महीने के उसके बाद कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाता है और एज लिमिट जो है वह 18 साल से 35 साल के बीच में रहेगी, 24*7 मतलब शिफ्ट रोटेशनल देगी और आपकी सैलरी 13,000 के आसपास चलेगी एक्सपीरियंस है 16,000 तक जा सकती है।

आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं का नॉलेज होना जरूरी है, वही अगर टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द पर मिनट तक होनी चाहिए विद 95% एक्यूरेसी और आपके पास काम करने के लिए सिस्टम होना गई जहां पर मैंडेटरी है यह बात का आप सारी ध्यान रखना सारे लिंक से अप्लाई करना होगा।

Follow US Click Here
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।

हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now