Home Based Business : घर पर बैठकर शुरु करें ये बिजनेस पैसा बोरे मे कमाओगे देखलो बहुत चलेगा
Home Based Business : आज हम बात करने वाले हैं महिलाओ के लिए घर बैठे किये जाने वाले कामों के बारे में ,दोस्तो आज के समय मे हर कोइ पैसे कमाने का सोचता है फिर चाहे वो महिलाए हो या पुरुष और आजकल की महिलाए पुरुषो से कम नही हैं ये लेख मै उन सभी महिलाओ के लिए लिख रही हूँ जो घर के कामो के साथ ही साथ अपना अलग से कोई जॉब करने के लिए सोच रही हो तो आप बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म पर आयी है तो यहाँ मै आप सभी महिलाओ के लिए एक ऐसी जॉब लेकर आयी हूँ जिसमे काफी कम इन्वेस्टमेन्ट के साथ ही साथ आप इन कामो को अपने घर बैठे भी शुरु कर सकते हैं।

Home Based Business Idea
पैसा हर कोई कमाना चाहता है लेकिन घरेलू महिलाओ के ऊपर घर की जिम्मेदारी होती है और इस तरह मे आप तो जानते ही होंगे की महिलाओ के काफी कम विकल्प होते है। आप सभी तो जानते ही होंगे खुद का बिजनेस होने के फायेदे के बारे मे अगर नही जानते तो वो भी इस लेख से आप सभी को पता चलने वाला है और शुरूआती तौर पर बिजनेस मे प्रॉफिट होने के साथ ही साथ नुकसान भी काफी ज्यादा होता है और कई लोग तो काफी समय तक यही नही तय कर पाते की उन्हे करना कौन सा बिजनेस है।
Home Based Cloth Business
कई सारी महिलाएं Home Based Business Idea सर्च करती रहती है लेकिन मै आपको बता दू कि घर बैठे सिलाई का काम आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है वैसे ये काम पुरुष लोग भी कर सकते है लेकिन बात करे अगर महिलाओं के लिए काम की तो महिलाए इस काम को ज्यादा अच्छे से संभाल सकती हैं। सिलाई का काम करने के लिए अपके पास डिग्री होना जरूरी नही है बस आपको सिलाई का काम अच्छे से आना चाहिए लेकिन अगर आपको सिलाई का काम करना नही आता तो आप घर बैठे यूट्यूब की मदद से सिलाई करना आसानी से सीख सकते है या फिर अगर आपके पास स्मार्ट फोन ना हो तो आप सिलाई कोचिंग सेंटर मे जाकर सिलाई करना सीख सकते है मात्र 5000 की कोचिंग सेंटर जॉइन करके आप महिने का 50 हजार कर की कमाई कर सकते हैं सोचिए कितना ज्यादा अच्छा रहेगा घर मे बैठी महिलाओ के लिए यह काम तो बिल्कुल देरी ना करें जल्द से जल्द काम शुरु कर दें ।
सिलाई का बिजनेस
सिलाई का काम शुरु करने के लिए जरूरी दस्तावेज : सिलाई का काम शुरू करने के लिए आपके पास सिलाई मशीन,काउंटर,हैंगर,सूई,धागा,कैची,इंच टेप,मशीन मे डालने वाला तेल इत्यादि अवश्य होना चाहिए। ये सारी चीजे लेने मे आप का ज्यादा से ज्यादा 7 से 8 हजार तक का खर्चा आयेगा बस और आप घर मे ये सारी चीजे ला कर अपना एक अच्छा खासा बिजनेस शुरु कर सकते है । अगर आपके पास सिलाई करने का अच्छा अनुभव आ जाता है तो आप घर बैठे सिलाई का काम करके महीने के रु25000 से 30,000 तक आसानी से कमा सकते है ।
YouTube Videos Business Idea
घर बैठे YouTube वीडियो बनाकर कमाएं : दोस्तो जब भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले यूट्यूब का नाम आता है क्योकि भारत के अंदर लाखो करोड़ो लोग यूट्यूब से पैसे कमा रहे है तो ऐसे मे आप भी यूट्यूब मे वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है । आपके जानकारी के लिए मै आपको बता दूँ की यूट्यूब का इस्तमाल करके घर बैठे पैसा कमाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और कनेक्शन जरूर होना चाहिए । यूट्यूब पर आप 2 तरह से वीडियो बना सकते है पहला खुद का चहरा दिखा कर और दूसरा VOICEOVER देकर । ये काम शुरु करने के लिए आपका खर्च 2000 रुपये के आसपास आएगा और अगर महीने की कमाई की बात की जाए तो 40,000 महीने मे कमा सकते है तो आप खुद ही सोचे कितना ज्यादा मुनाफा होगा और आपको इस चीज के लिए कही जाने की भी जरूरत नही हैं आप घर पर रह कर भी अपना वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है ।
Video बनाकर पैसा कमाए
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ये चुनना होगा की आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाने वाले है ,और साथ ही साथ आपको अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाना होगा ,यूट्यूब चैनल पर आपको लगातार रोजाना अपना वीडियो बनाकर वीडियो को पब्लिश करना होगा और जब आपके चैनल पर 5000 घंटे watch time और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाते है तो आपके चैनल को मोनोटाइज कर दिया जाता है जिसके बाद आप पैसे कमाना शुरु कर देते है । आपको एक अवश्यक सूचना दे दूँ की आपको इसे बीच मे रोकना नही हैं अगर आप कुछ समय के लिए बंद कर देते है तो आपको सब्सक्राइबर घट जाएगा और आपका चैनल उठने के वजाय गिर जाएगा तो ऐसी गलती ना करें ।
तो दोस्तो, आशा करती हूँ की आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारा काफी ज्यादा पसंद आई होगी अगर आपको इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना चाहिए होगी तो आप हमारे Comment Box के माध्यम से हमे Comment करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। हम आपकी जरूर मदद करेंगे धन्यवाद ।