Home Based Business Idea : घर मे बैठकर शुरु करदो यह बिजनेस 20₹ मे बनाओ 200₹ मे बेचो कोई भी करलेगा

Home Based Business Idea : घर मे रहकर बिजनेस करने के बहुत से साधन और व्यापार है, जिनके बारे मे ज्यादातर लोग जानते भी है, और नही भी जानते है, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताएगे की किस प्रकार आप आसानी से Home Based Business करके महीने का अच्छा खासा कमाई का जरिया बना सकते है, नीचे दि जाने वाले सम्पूर्ण Business Idea के बारे मे आपको सम्पूर्ण विस्तृत एक एक करके कई व्यापार के बारे मे हमने बताया है, आपको बस समय रहते इन बिजनेस को करना होगा पैसा अपने आप आता जाएगा।

small business idea
small business idea

Home Based Business Idea

घर मे रहकर कमाल का मोटा पैसान बनाने वाला बिजनस है, मसालो का व्यापार इसके लिए आपको बस थोडी सी जानकारी को रखना होगा जैसे। मसाला पीसने वाली एक छोटी मशीन, मसाला मे नमी कम करने वाली मशीन, पैकिंग मशीन आदि ऐसे मे आप केवल अकेले रहकर इस व्यापार को आसानी करके धीरे धीरे बढा सकते है, क्योकी मात्र कुछ रुपये के अलग अलग मसालो को अगर आप बडी क्वांटिटी मे खरीदते है, तो आपको यह बहुत ही सस्ते भाव मे मिल जाते है ,और आप अगर इन्हे पीसकर सभी अलग अलग मसालो को एक करके किसी डिश के लिए मसाला तैयार करते है, तो प्रत्येक पैकिंट मे आपकी लागत मात्र कुछ रुपये होगी और मुनाफा 50 से 60% का होता है, मार्केट मे कई प्रकार के मसाले ज्यादा चर्चा का विषय बने हुआ है, पर अगर आपके मसालो मे दम होगा तो धीरे धीरे आप लोगो को दिवाना बना देगे और मसाले की डिमांड को बढा देगे।

20 रुपये का पैकेट 200 रुपये में बिकता है

मसालो के व्यापार की बात करे तो आपकी एक पैकेट मे आने वाली लागत कुल मिलाकर 20 रुपये तक जाती है, पर इसमे आपका मुनाफा बहुत ही ज्यादा होता है, वर्तमान समय मे कई प्रकार के व्यंजन के लिए लोग अलग प्रकार के मसाले का प्रयोग करते है, तो आपको अपने सभी पैकेट को अलग अलग नाम के मसालो के रुप मे पैकिंग करनी होगी जिससे लोग नए नए प्रकार की डिश मे इसका प्रयोग कर सकें। अपने व्यापर को पापुलर करने के लिए आपको धीरे धीरे परिचितों, परिवार और पड़ोसियों को पेश कर सकते हैं। धीरे-धीरे आप अपनी खुद की दुकान या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी विचार कर सकते हैं।

Business को ग्रो कैसे करें

इस बिजनेस मे ग्रो के चान्स बहुत ही ज्यादा होते है, क्योकी अगर आपके मसाले किसी भी डिश के लिए बेहतर स्वाद बना पाए और सबसे अलग स्वाद बना पाए तो इस स्वाद को पाने के लिए लोग आसानी से इसी मसाले को खरीदना ज्यादा पसंद करते है, आप ढाबे के साथ साथ बहुत सी दुकानो तक अगर पहुचते है, तो वहा से भी डायरेक्ट ब्रांडिग करके अपनी पापुलर्टी को बढा सकते है। कुछ जरुरी बिन्दुओ को ध्यान दे फिर अपना यह नया व्यापार कल से शुरु करें।

  • कच्चे माल का स्रोत पता करें।
  • जगह का प्रबंध करें।
  • पापुलर्टी बढने पर इसका लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जरुर करवा ले।
  • मशीन व उपकरण धीरे धीरे खरीदे जिससे कार्य मे गति मिले।
  • कच्चा माल मगाकर उत्पाद को शुरु करें।
  • बढिया मार्केटिंग करे और व्यापार बढाए।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.