Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बड़ी खबर योगी ने कर दिए 5 सबसे बडे ऐलान देखलो यूपी वालो

UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारों व सभी मुख्य ऐलानों के बारे में आज एक बार हम फिर से नजर डालते हैं, योगी सरकार के पांच सबसे बड़े ऐलान जो सभी नागरिकों को जानना बहुत ही जरूरी है। उत्तर प्रदेश मे ग्रुप सी और कनिष्क सहायक के 10 हजार पदो पर बंपर भर्ती, बिजली उपभोक्ताओ के लिए बडी खुशखबरी, रेल यात्रियो के लिए बडा नियम लागू बडी सुविधा। ऐसे मे योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी नागरिको के लिए दी बडी सैगात। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना और मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के लिए 10-10 करोड और नन्दिनी कृषक समृध्दि योजना के तहत योगी सरकार 11 करोड खर्च करेगी। इस योजना के तहत योगी सरकार 2500 देसी गाय 8 हजार पुरस्कार और 35 डेयरी स्थापित किए जाएंगे।
किसानो के हित मे योगी सरकार का बडा फैसला, आलू बीज की विक्रय दरे की निर्धारित ये रहे नए रेट, अब प्रथम आलू 2325 रूपये क्विंटल, द्वितीय आलू 1915 रूपये मे और ओवर साइज 1655 रूपये प्रति क्विंटल ये नई रेटे आलू कि तय की गई है। बडी खबर यमुना तट को प्लास्टिक मुक्त करने को चला अभियान नदी मे बढ रहे पॉलिथीन से जलीय प्रजातियो के लिए बढ रहा खतरा, सभी से सहयोग की अपील भी की प्रशासन ने।
रेलवे से बडी खबर ध्यान दे, बेल्थरारोड मे गोरखपुर-लोकमान्य तिलक, पुणे- गोरखपुर एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा क्षेत्रवासियो मे हर्ष, ट्रेनो के ठहराव से रेल यात्रियो को मिलेगी सुविधा। भदोही मे 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारंभ 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आएंगे, 500 करोड से अधिक के ब्यापर की उम्मीद।
एटा मे कृषि मेले मे किसानो को किया गया जागरूक विधायक बोले- किसानो के लिए सरकार चला रही योजनाएं से सभी किसानो को काभी मदद मिलती है। और मदद के लिए हमेशा तत्पर है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिलो के 90 दुकानो को खाली कराएगी DCF, 90 लोगो को जारी किया गया नोटिस, जिला सहकारी फेडरेशन की दुकानों व उसके परिसर को कब्जा से मुक्त करने की तैयारी शुरू हो गई है।
यात्रीगण कृपया ध्यान दे, पूर्वोत्तर रेलवे की 50 ट्रेने 20 अक्टूबर तक कैंसिल लखनऊ से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी बढ़ी सीतापुर में रेलवे ट्रैक पर चल रहा काम। उत्तर प्रदेश– नवरात्र में होगी परेशानी लखनऊ पाटलिपुत्र समेत 52 ट्रेने 20 तक कैंसिल एक बहुत ही अच्छी खबर है की बरेली होते हुए जल्द दौड़ेगी की बंदे भारत एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का भी होगा संचलन। यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर भी है। यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई जाएंगे त्यौहार स्पेशल ट्रेन बरेली जंक्शन पर भी होगा ठहरा।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में खुलेगा नौकरियो का पिटारा सभी बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी इस विभाग में होगी 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती। उत्तर प्रदेश में सेफ सिटी परियोजना के तहत सेफ सिटी पर पैनी नजर रखने के लिए करीब 22,000 कैमरो की पहचान की गई है। बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत बच्चों को हर महीने मिलते हैं 1200 रूपये जिन लोगों को इस योजना का लाभ लेना है वह पूरी जानकारी ले हर महीने मिलेंगे 1200 का लाभ।
उत्तर प्रदेश की बहुत खराब सड़के एक महीने में चकाचक होगी योगी सरकार का खास अभियान बजट भी जारी कर दिया है सड़क निर्माण कार्य को मंजूर करते हुए सरकार ने 1327 करोड रुपए का बजट दे दिया है। योगी सरकार के इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के बस अड्डो के सुधरेंगे हालात, निर्भया योजना के तहत 100 बस स्टेशनो पर लगेेंगे LED डिस्प्ले पैनल। 85 बस स्टेशनो की तैयार हुई सूची, रेलवे स्टेशनो की सुविधाओ मे भी होगा विस्तार।
मध्यांचल विद्युत निगम क्षेत्र मे 23820 परिवारो के पास बिजली कनेक्शन नही, सर्वे मे हुआ बडा खुलासा, एक और बडी खबर उत्तर प्रदेश मे बिजली स्मार्ट मीटर मे जांच मे निकली खामियां, मंत्रालय ने दिए ठीक करने के निर्देश
योगी सरकार अगले पांच महीनो के दौरान मवेशियो की नस्ल सुधारने, दूध उत्पादन बढाने के लिए 31 करोड रूपये खर्च करेगी। किसानो के लिए योगी सरकार ने कर दिया बडा ऐलान अब किसानो की हर जरूरतो को पूरा करेगी योगी सरकार। उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलो के हेडमास्टर के जिम्मे एक और बडा काम, बच्चो की सेहत पर रखेंगे नजर।
UPSSSC Recruitment 2023 उत्तर प्रदेश मे ग्रुप सी और कनिष्क सहायक के 10 हजार पदो पर नवंबर से भर्ती शुरू। उत्तर प्रदेश ने एक दिन मे 6.63 लाख आयुष्मान कार्ड बनाकर अपना ही रिकार्ड तोडा, 20 दिनो मे मिले 65 लाख आवेदन।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.