LPG GAS Cylinder : गैस सिलेण्डर के रेट मे लगातार गिरावट और नई नई योजनाओ के माध्यम से इस वक्त ज्यादातर सभी राज्यो के लोगो को राहत देखने को मिली है, पर वही कुछ राज्यो मे सिलेण्डर मात्र 450 रुपये मे मिल रहा है इसमे एक योजना की भी जिक्र किया गया है, जिसकी मदद से कैसे आप मात्र 450 रुपये मे LPG GAS Cylinder पा सकते है, और आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, वहॉ का वर्तमान नया रेट क्या है, इस बारे मे नीचे सम्पूर्ण रेट लिस्ट को प्रस्तुत किया गया है, जिसे आपको ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है।
LPG GAS Cylinder
गैस सिलेण्डर वाले लोगो को 1 अक्टूबर को सरकार ने नइ रेट लिस्ट को सभी राज्यो के लिए जारी किया था इसमे अब सरकार द्वारा 200 के बजाय 300 रुपये की सब्सिडी भी देने का ऐलान पीएम द्वारा किया जा चुका है, पर कुछ अन्य राज्यो मे जारी की जाने वाले रेट मे अब 600 से 700 रुपये मे यह गैस सिलेण्डर मिल रहे है, पर वास्तव अगर आप मध्य प्रदेश राज्य से है, तो आपको मात्र 450 रुपये मे एक योजना के अन्तर्गत LPG GAS Cylinder मिलेगा बिना किसी झंझट के इस बारे मे नीचे हमने सभी कुछ विस्तार से बताया है, कैसे आप इसका लाभ उठा सकते है, और यूपी, एमपी तथा अन्य राज्यो मे कौन सी योजना के आधार पर आप और भी कम रेट मे गैस सिलेण्डर प्राप्त कर सकते है।
गैस सिलेण्डर अब 450 रुपये मे
मध्य प्रदेश सीएम ने ऐलान किया उन्होंने राखी पर प्रदेश की बहनों से यह वादा किया था कि हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे ऐसा वादा पूरा किया। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश से 36 लाख 62 हजार आवेदन आए हैं। महिलाओं को गैस एजेंसी से इस रेट पर सिलेंडर नहीं मिलेंगे। उन्होंने गैस एजेंसी पर पूरी राशि चुकानी होगी। 450 रुपए के बाद की जो राशि होगी, उसे सरकार सब्सिडी के रूप में लाभार्थियों के खाते में डाली जाएगी।
सिलेंडर पर सब्सिडी ₹200 से बढ़कर सीधा ₹300 कर दी गई है उज्जवला योजना के तहत अब तक हमारे देश में लगभग 9.30 करोड लोग है प्रमुख शहरों में उज्ज्वल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत कितनी हो जाएगी।
- पहले राजधानी दिल्ली में ₹700 का था वह अब 600 में ही मिलेगा
- मुंबई कोलकाता चेन्नई भोपाल वगैरह मे मँहगे थे वह अब सीधा ₹100 कम हो गया
- राजस्थान जयपुर में भी देखिए आप 700 मे मिलेगा सिलेण्डर
- बिहार पटना में अभी 800 में मिल रहा है तो वह अब 700 में मिलेगा चुकी है
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |