India Post Bank Vacancy : भारतीय डाक विभाग मे जोरदार भर्ती 30,000 सैलरी फार्म भरे

India Post Payments Bank : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा अभी हाल ही मे बडे स्तर पर भर्तिया आयोजित की गई है, जिसके लिए अभी हाल ही मे नाटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, ऐसे मे 15 तारीख से आवेदन शुरु हो चुके है, इसलिए नीचे दिए गए सम्पूर्ण जानकारी को पहले ध्यान से पढे इसके बाद ही आवेदन करें डाक विभाग मे ये भर्तिया बहुत ही कम ही जारी की जाती है।

post payment bank bharti
post payment bank bharti

India Post Payments Bank

भारतीय डाक विभाग द्वारा 1,55,015 जगहो पर ब्रांच खोली हुई है, जिसमे 3 लाख से ज्यादा की संक्या पोस्टमैन, ग्रामीण डाक सेवक कार्यरत है, ऐसे मे डॉक विभाग अपने बैंकिंग सिस्टम को बडा करने के लिए नई भर्तियो के साथ अन्य चीजो पर भी विस्तार कर रही है, इसलिए नई वैकेसी जारी की गई है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक महत्वपूर्ण तिथि

आयोजित भर्ती के लिए नाटिफिकेशन 15 मार्च को 10 बजे जारी किया गया है, जिसकी अन्तिम तिथि 5 अप्रैल 12 बजे तक रखी गई है, इशी बीच आपको अपने आवेदन भरने होगे वही किसी भी प्रकार की करेंक्शन की सुविधा नही दी जाएगी इसलिए सही से सभी जानकारी को आवेदन मे भरें।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पदो का विवरण

आयोजित भर्ती के लिए पदो Executive का है, जिसके लिए 47 पदो पर विज्ञप्तिया जारी की गई है, इसमे सभी कैटेगरी के उम्मीदवारो के लिए अलग अलग पद जारी किए गए है। नाटिफिकेशन के अनुसार कुछ अन्य जानकारी भी जारी की गई है जिसके लिए नीचे दिए गए लिंक की मदद से नाटिफिकेशन डाउनलोड करकें जानकारी ले।

  • UR : 21
  • EWS : 4
  • OBC : 12
  • SC : 7
  • ST : 3

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक राज्यो मे भर्ती

  • Bihar मे 5 पद
  • Delhi मे 1 पद
  • Gujarat मे 8 पद
  • Haryana मे 4 पद
  • Jharkhand मे 1 पद
  • Karnataka मे 1 पद
  • Madhya Pradesh मे 3 पद
  • Maharashtra मे 2 पद
  • Odisha मे 1 पद
  • Punjab मे 4 पद
  • Rajasthan मे 4 पद
  • Tamil Nadu मे 2 पद
  • Uttar Pradesh मे 11 पद

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आवेदन फीस

उपलब्ध भर्ती के लिए आवेदन फीस भरना जरुरी रखा गया है, अपनी कैटेगरी के अनुसार इसमे आपको अप्लिकेशन शुल्क जमा करना होगा।

  • ST/ST/PWD : 150 Rupees
  • All Other : 750 Rupees

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पात्रता और आयु सीमा

पात्रता की बात करें तो आवेदनकर्ता के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक अर्थात ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।

उपलब्ध पोस्ट पेमेंट बैंक मे भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास जारी पात्रता के आधार पर आयु सीमा होना आवश्यक है। इसमे उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वही आयु की गणना 1 मार्च से की जाएगी कुछ वर्गो के लिए आयू सीमा मे छूट का प्रावधान भी रखा गया है।

Important Links

Official Notification : Click Here

Online Apply : Click Here

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.