Interesting GK Question : क्या जानते है, ऐसा कौन सा देश है जहां पर सिर्फ 40 मिनट की ही रात होता है?

विश्वभर के लिए कुछ ऐसे रोचक तथ्य है, जिसके बारे मे जानकर बडी हैरानी होती है, की वास्तव मे ऐसी भी चीजे दुनिया मे है, जिसके बारे मे देखकर और सोचकर सिर चकरा जाता है, इसी तरह आज के हैरान कर देने वाली Interesting GK Question को प्रस्तुत कर रहे है, इस प्रकार के सवाल ज्यादातर प्रतियोगी परिक्षाओ के साथ साथ देश की सबसे बडी परीक्षा यूपीएससी मे भी पूछे जाते है और इस अनसुलझे रहस्यो को किसी और को जरुर शेयर करें।

intresting gk question 11 june
intresting gk question 11 june

Interesting GK Question

कौन सा देश है जहां पर सिर्फ 40 मिनट की ही रात होता है?
इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया है
क्या आप जानते है, तुर्केनिस्तान विश्व मे नरक का दरवाजा भी है, जिसे गेटवे टू हेल के नाम से जाना जाता है, इसका 70% हिस्सा रेगिस्तान है, इसके उत्तर मे एक बडा सा गड्ढा है। दावा किया जा रहा है, की इस गड्ढे मे कई वर्षो से आग जल रही है, जिसे प्राकृतिक गैस मीथेन से जल रही है।
ऐसे मे उक्त राष्ट्रपति ने दावा किया की अगर इस गैस को बुझाकर गैस के बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है।

सवाल: किस फल को पकने में 2 वर्ष का समय लगता है? : अनानास

सवाल: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? : अरुणाचल प्रदेश

सवाल: मुंबई ‘चर्च गेट स्टेशन’ का नाम बदलकर हाल ही में क्या रखा जाएगा ? : सीडी देशमुख स्टेशन

Interesting GK Question And Answer

कौन सा देश है जहां पर सिर्फ 40 मिनट की ही रात होता है?
नार्वे मे केवल 40 मिनट की ही रात होती है।

इस देश मे ढाई महीनों के लिए नॉर्वे में रात सिर्फ 40 मिनट की होती है. जो की ठंडियो के मौसम मे होती है, यहां रात के ठीक 12:43 पर सूरज डूब जाता है और इसके ठीक 40 मिनट बाद यानी रात के करीब 1:30 बजे सूर्योदय हो जाता है।  जुलाई के बीच लगभग 76 दिनों तक नॉर्वे में सूरज सिर्फ 40 मिनट के लिए ही डूबता है। नॉर्वे उत्तरी ध्रुव के बहुत ज्यादा करीब है इसलिए यहां बहुत भयानक ठंड पड़ती है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.