UP NEWS : उत्तर प्रदेश से बडी खबर योगी का बडा ऐलान नौकरी, ऊर्जा, नई चिकित्सा, ड्राइविंग लाइसेंस से खबर
उत्तर प्रदेश की बडी खबरो को आज प्रकाशित किया गया है, ऐसे मे प्रदेश मे योगी सरकार द्वारा किए गए आज बडे ऐलान प्रमुख योजनाओ ओर अन्य समाचार अपडेट को प्रस्तुत किया गया है, अगर आप यूपी से सम्बन्धित है, तो आपको प्रदेश की सभी बडी खबरो से बने रहना आवश्यक है, क्योकी समय रहते आपको इस बारे मे पहले पता होनी चाहिए इसलिए जारी सभी खबरो को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।
UP NEWS
भूमि की कम हो रही उर्वरा शक्ति पर मुख्यमंत्री योगी ने जताई चिन्ता बोले सुरक्षित धरती से किसानो का हित होगा क्योकी राज्य मे मिलावट की चीजो से सेहत बहुत तेजी से खराब हो रही है, और मिट्टी और बीज मे कीटनाशक से भी स्वास्थ्य को खतरा रहता है, इस बारे मे जल्द ही कोई ऐलान किया जा सकता है।
सीएम योगी का बडा ऐलान हर साल हमारी सरकार देगी 16 लाख सरकारी और प्राइवेट नौकरिया, प्रदेश मे 12 से 15 लाख सरकारी नियुक्तिया की संभावना है।
सीएम योगी के सामने अफसरो ने रखा 25 साल के विकास का प्लान यूपी मे पर्यटन की बदलेगी तस्वीर, अब प्रत्येक विधानसभा पर एक पर्यटन स्थल विकसित किया जाएगा।
नकल माफियाओ पर कसेगी नकेल 14 साल तक की जेल 25 लाख तक का जुर्माना, आयोग ने सीएम योगी को सौपा मसौदा। भर्ती परीक्षाओ मे नकल कराते पकडे जाने पर अधिकारियो की सम्पत्ति जब्त होगी।
Top News
उत्तर प्रदेश बडी खबर
हाईब्रिड सिस्टम अब बिना अडाप्टर भी चार्ज करिए मोबाइल लैपटाप IIT-BHU के वैज्ञानिको ने तैयार की गजब की तकनीक। भारत मे जल्द ही भविष्य मे यह तकनीक आ सकती है।
माघ मेले मे पहली बार होगा सौर उर्जा का इस्तेमाल ऊर्जा बचत और कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग की माघ मेले मे होगी शुरुआत, योगी सरकार की एक और बडी पहल 2024 मे होगा भव्य माघ मेले का आयोजन।
उत्तर प्रदेश के इस शहर मे बढ रहे ब्रेन ट्यूमर के मामले हर महीने मे आ रहे 90 केस वो भी मुरादाबाद से इसके लिए जॉच के आदेश दे दी गई है।
भारत मे अब नई चिकित्सा पद्धित की शुरुआत होने जा रही है, जिसे पीएम मोदी करेगे उद्घाटन वाराणसी को जल्द मिलेगी सोवा रिग्पा की सौगात तिब्बती चिकित्सा पद्धति से होगा इलाज।
अब ड्राइविंग लाइसेस बनवाने से पहले देखनी होगी 45 मिनट की फिल्म फिर परीक्षा देनी पडेगी इसके बाद ही आपका लाइसेंस बनेगा।
यूपी मे जल्द होगी झमाझम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जिसमे 20 जून के बाद प्री मानसून बारिश की संभावना 20 जिलो मे बारिश, 13 मे हीटवेव का अलर्ट। झांसी-प्रयागराज सबसे गर्म शहर। कुछ शहरो मे आज बारिश के भी आसार है।
मेरठ मे सोने मे 400 की उछाल, चांदी 700 फिसली।
Follow करें | Click Here |