Internet Speed : रॉकेट की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट तुरन्त करें ये सेटिंग्स हाई स्पीड इन्टरनेट

Internet Speed : इन्टरनेट की स्पीड को लेकर अभी भी लोगो के बीच काफी ज्यादा समस्या बनी हुई है, ऐसे मे उनके लिए यह काफी समस्या का कारण भी बनता जा रहा है, जिसको देखते हुए बहुत से ऐसी टेक्निक है, जिसके माध्यम से आप बडी आसानी से अपने इन तरीको की मदद से आप बडी आसानी से आप बिना झ्ंझट के हाई स्पीड फास्ट नेट चला सकते है, सरकार ने ब्रॉडबैंड संपर्क की परिभाषा को संशोधित करते हुए न्यूनतम डाउनलोड स्पीड को दो एमबीपीएस (मेगाबिट्स प्रति सेकंड) कर दिया है।

HIGH SPEED INTERNET
HIGH SPEED INTERNET

Internet Speed Fast

सरकार ने ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की परिभाषा में बदलाव करते हुए मिनिमम डाउनलोड स्पीड को बढ़ाकर 2 Mpbs कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को कम से कम 2 मेगाबिट प्रति सेकेंड की डाउलोड स्पीड मिलेगी. ससे पहले मिनिमम डाउनलोड स्पीड केवल 512 kbps थी. अगर आप भी स्लो इंटरनेट जैसी समस्या से परेशान हैं, तो कुछ ट्रिक्स को फॉलो करके अपनी इंटरनेट स्पीड को बेहतर कर सकते हैं. 4G पर आप 100Mbps तक की स्पीड हासिल कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके फोन में स्लो इंटरनेट चल रहा है, तो आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे.

Internet Speed Bosting Point

इन्टरनेट की स्पीड को बुस्ट करने के लिए कुछ जरुरी बिन्दुओ को ध्यान देना महत्वपूर्ण है, नीचे दिए गए बिन्दुओ को फालो करे और अपनी मोबाइल की नेट स्पीड बढाए।

  • Apps के Background Consumption को बंद करें : Settings ▶ Data usage में जायें और देखें की कौन सा App ज्यादा Data को यूज़ कर रहा है. इसके बाद उस App के Background Consumption को बंद कर दें।
  • बेकार के Apps को Remove करें।
  • Cache को क्लियर करें।
  • Browser को Update करें।
  • RAM को क्लियर करें।
  • DATA Saver को बंद करें।
  • Ad-Blocker का उपयोग करें।
  • APN मे सुधार करें।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.