JIO Recharge Offer : जिओ वालो बडी खुशखबरी 29₹ मे अनलिमिटेड मिलेगा जिओ की यह सर्विस
JIO Recharge Offer : जिओ द्वारा समय समय पर बढिया रिचार्ज लेकर आते रहते है, जिसके बाद करोडो ग्राहको को बहुतही अधिक लाभ भी मिलता है, जिसके चलते अभी हाल ही मे 29₹ मे एक अलग प्रकार का रिचार्ज आफर्स को लान्च किया गया है, जिसमे ज्यादातर लोगो को फायदा होगा आइए जानते है, क्यो इस वक्त चर्चा का विषय़ बना हुआ है, यह नया रिचार्ज प्लान।

JIO Recharge Offer
जियो की तरफ से यह बढी खुशखबरी दी गई है। मात्र 20 रुपये मे जिओ की एक सर्विस का पूरे एक महीना फायदा उठा पाएगे। इस प्लान के लान्च होते ही अन्य टेलिकाम कम्पनियो मे हडकम्प मच गया जिसके बाद जिओ ने इस आफर्स के लिए जिओ की सिम का होना आवश्यक नही है, बल्कि आपके पास किसी भी कम्पनी का सिम है, तब भी इस प्लान से आप फायदा ले पाएगे।
जिओ की तरफ से OTT प्लान लान्च किया गया है, जिसमे आप खुद के साथ साथ फैमिली पैक भी ले पाएगे मात्र 89 रुपये मे। और 4 लोग इस फैमिली पैंक मे एक साथ सर्विस उपयोग कर सकते है। आइए इस प्लान मे और भी क्या क्या चीजे है, जिससे यूजर्स को फायदा मिलने वाला है।
जिओ ने सबको पिछाड दिया
अभी हाल ही मे मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ का डंका देशभर मे मचा हुआ है क्योकी जिओ ने मोबाइल आपरेटर मे नम्बर वन बन चुकी है, चीनी कंपनी को पछाडकर दुनिया का सबसे बडा मोबाइल आपरेटर बन चुकी है, डेटा खपत के मामले मे। जिओ सिनेमा का मंथली प्रीमियम प्लान अब 20 रुपये मे मिलेगा फैमिली प्लान 89 मे इसमे 4K क्वालिटी मे एड फ्री कंटेंट देखने की सुविधा मिलेगी।